"कबाड़ से जुगाड़" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की प्रशंसा विश्व पटल पर छा गया मेरठ » Hindimeinjaankari
“कबाड़ से जुगाड़” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की प्रशंसा विश्व पटल पर छा गया मेरठ

“कबाड़ से जुगाड़” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की प्रशंसा विश्व पटल पर छा गया मेरठ

  • प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में नगर निगम मेरठ के कार्य को सराहा
  • प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा तो विश्व में छा गया क्रांति धरा का शहर मेरठ

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम में मेरठ नगर निगम द्वारा किये जा रहे पर्यावरण की सुरक्षा को दृष्टिगत शुरू किये गये कबाड़ से जुगाड़ अभियान मूलतः 3R Priciples के प्रयोग की सरहाना की गयी।

उन्होंने अपने अभिभाषण के दौरान कवाड से जुगाड़ की महत्त्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कबाड़ से जुगाड मूलतः अनुपयोगी वस्तुऐं जैसे लोहे का स्क्रैप, प्लास्टिक वेस्ट, पुराने निष्प्रयोज्य टायर आदि का प्रयोग कर उन्हें उपयोगी बनायें जाने की एक मुहिम है।

जिसमें मेरठ नगर निगम द्वारा पहल करतें हुए इस योजना को मूर्त रूप देते हुए कबाड़ से जुगाड की मुहिम में नगर निगम में उपलब्ध निष्प्रयोज्य सामग्री को उपयोग योग्य बनाते हुए चौराहें, साईड पटरी, स्ट्रीट इन्सटानेशन का कार्य प्रारम्भ किया गया जो एक सराहनीय प्रयास है।

मेरठ नगर निगम द्वारा कबाड़ से जुगाड़ योजना के अर्न्तगत प्रथम चरण में मेरठ नगर के व्यस्तम चौराहों में से एक गांधी आश्रम चौराहे पर सिटी ब्यूटीफिकेशन योजनान्तर्गत निष्प्रयोज्य सामग्री यथा आयरन स्कैंप, फ्री छीलस आदि का प्रयोग करते हुए सूक्षम व्यय पर फाउंटेन का निर्माण कर जनता के दर्शनार्थ चालू करा दिया ।

इसी के साथ कबाड़ से जुगाड़ योजना में वृद्धि करते हुए सर्किट हाउस चौराहे पर निष्प्रयोज्य आयरन स्क्रैप से लाईट ट्री, निष्प्रयोज्य आयल ड्रम से स्ट्रीट इन्स्टालेशन, निष्प्रयोज्य हाथ ठेली के चक्कों से वैरिकेटिंग कर मिनी व्हील पार्क, निष्प्रयोज्य जे.सी.बी. के टायरों से डिस्पले वाल, पार्कों में घूमने आने वाले वृद्धजनों के सुविधा के दृष्टिगत गाडियों के निष्प्रयोज्य दायरों से स्टूल तथा मेज का निर्माण अल्पव्यय ने कराया गया।

नगरायुक्त डा अमितपाल शर्मा ने बताया कि भविष्य में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की प्रेरणा से मेरठ नगर निगम द्वारा कई और प्रोजक्ट, जैसे पार्को में प्ले टनल, कीपरस, स्वोग्स, तथा चौराहे के सौन्दर्यकरण को कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपको पता है पपीते के पत्ते से हमें क्या-क्या लाभ मिल सकता है? Credit Score बेहतर बनाने के आसान तरीके मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें