प्रधानमंत्री को सौंपी कबाड़ से जुगाड़ से गांधी जी के चरखे की सौगात

  • बच्चा पार्क चौराहे पर गांधी जी के साथ सेल्फी प्वाइंट

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कबाड़ से जुगाड़ की प्रशंसा की तो नगर निगम का एक और सराहनीय प्रयास करते हुए बच्चा पार्क चौराहा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र को दीवार पर उकेर डाला। कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया खूबसूरत चरखा,

जिसमे रिक्शा ठेले के पहिये और चैन का इस्तेमाल करके चरखा बनाया गया है। नगर निगम ने दो अक्टूबर को गांधी जयती के उपलक्ष्य में खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है। सिटी ब्युटीफिकेशन के तहत शहर में बनाई जा रही पेंटिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। इसको युवा सेल्फी प्वाइंट के रूप में देख रहे है।

मेरठ, उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव पांची में जन्मे और पले-बढ़े रोहित सैनी पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन उनका असली जुनून लोगों तक जानकारी पहुँचाना है। वो मानते हैं कि सीखना तभी आसान और असरदार होता है जब जानकारी अपनी ही भाषा में मिले। इसी सोच के साथ उन्होंने यह खास प्लेटफॉर्म बनाया, जहाँ जटिल से जटिल विषयों को आसान और साफ़ भाषा में समझाया जाता है—वो भी हिंदी में, ताकि हर कोई बिना किसी रुकावट के सीख सके।

Post Comment

You May Have Missed