अब वह दिन दूर नहीं जब उप्र परिवहन निगम की बसों में महिला परिचालक यात्रियों का टिकट काटती नजर आएंगी। उप्र सरकार ने महिलाओं को रोजगार देने के लिए रोडवेज बसों में कंडक्टर की नौकरी देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत 18 से 40 साल की उम्र की महिलाओं को संविदा पर कंडक्टर रखा जाएगा। गाड़ी जितनी दूरी तय करेगी। उसके अनुसार इनको पारिश्रमिक दिया जाएगा। लगातार चार साल की सेवा देने पर उत्कृष्ट एवं उत्तम प्रोत्साहन का लाभ भी दिया जाएगा।

11 अप्रैल को होगी महिला संविदा परिचालकों की भर्ती
उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने उत्तर प्रदेश के बड़े बस डिपों की गाडियों पर महिला कंडक्टर रखने की योजना संचालित की है। 11 अप्रैल को भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। अगर मेरठ क्षेत्र की बात करें तो सोहराबगेट, भैंसाली, मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर, व बड़ौत डिपो की गाड़ियों के लिए संविदा महिला कंडक्टर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सरकार ने रोजगार मेला लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ साथ आवेदन के लिए यूपीएसआरटीसी. कॉम पर ऑनलाइन व्यवस्था दी गई है।
इंटरपास होना अनिवार्य, सीसीसी कंप्यूटर कोर्स को प्राथमिकता
महिला अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता इंटरपास रखी गई है। केन्द्र व राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थानों से सीसीसी कंप्यूटर कोर्स प्रमाण पत्र को भी अनिवार्य किया है। इसके साथ साथ एनसीसी, एनएसएस प्रमाण पत्र, स्काउट गाइड, संस्था के राज्य रुरस्कार एवं राष्ट्रपति प्रमाण पत्रों का भी मेरिट में फायदा मिलेगा।
22 दिन ड्यूटी और 5000 किमी दूरी पर मिलेंगी तीन हजार
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 22 दिन ड्यूटी करके पांच हजार किमी दूरी तय करने पर तीन हजार रुपये प्रोत्साहन के साथ साथ पीएफ, नाइट भत्ता एवं 7.50 लाख का अतिरिक्त दुर्घटना बीमा दिया जाएगा।