कमिश्नर सुरेंद्र सिंह

प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में गए कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, अब मेरठ में शीघ्र नए कमिश्नर की होगी तैनाती

मेरठ। मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को 3 साल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर AGMUT कार्डर में भेजा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मेरठ को शीघ्र ही नए कमिश्नर दिए जाएंगे।

बता दे कि सुरेंद्र सिंह मेरठ के कमिश्नर और सीईओ ग्रेटर नोयडा की जिम्मेदारी सभाल रहे थे। मेरठ में कमिश्नर रहते हुए इन्होंने मेरठ जनपद ही नहीं बल्कि पूरे मंडल के जनपदों में सरकार की मंशा के अनुरूप कई बड़े प्रोजेक्टों पर कार्य किया।

मेरठ, उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव पांची में जन्मे और पले-बढ़े रोहित सैनी पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन उनका असली जुनून लोगों तक जानकारी पहुँचाना है। वो मानते हैं कि सीखना तभी आसान और असरदार होता है जब जानकारी अपनी ही भाषा में मिले। इसी सोच के साथ उन्होंने यह खास प्लेटफॉर्म बनाया, जहाँ जटिल से जटिल विषयों को आसान और साफ़ भाषा में समझाया जाता है—वो भी हिंदी में, ताकि हर कोई बिना किसी रुकावट के सीख सके।

Post Comment

You May Have Missed