- महिला ने ससुराल वालों पर लगाए दहेज मांगने के भी आरोप
मेरठ। साहब, मुझे बेटा नहीं बेटी पैदा हुई तो ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। दहेज की भी मांग की। विरोध करने पर मुझे जलाने का भी प्रयास किया। यह आरोप मेहताब निवासी नाजिया ने एसएसपी के सामने लगाए। महिला ने एक प्रार्थना पत्र एसएसपी कार्यालय में भी दिया है।

थाना सदरबाजार क्षेत्र के मेहताब की नाजिया का आरोप है कि उसकी शादी दो साल पहले भूसा मंडी निवासी युवक से हुई थी। पिता ने हैसियत से अधिक दान दहेज भी दिया था। शादी के छह माह बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज मांगना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। इसको लेकर समाज के लोगों ने पंचायत भी की। कुछ दिन तक ठीक चलता रहा। जब उसको बेटी पैदा हो गई तो ससुराल वाले फिर उत्पीड़न करने लगे।
शनिवार को पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और आग लगाकर मारने की नियत से तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। वह किसी तरह बेटी को साथ लेकर घर से बाहर आयी। मायके वालों को फोन कर घटना की सूचना दी।
ये भी पढ़ें–