- रविवार शाम हुई थी घटना, सोमवार को जाम लगाने को सड़क पर उतरे लोग
मेरठ। रविवार की शाम बहसूमा थाने के सामने बाइक की साइड लगने से खंडित हुए कांवड़ के जल को लेकर कांवड़ियों ने सोमवार को भी नाराजगी जतायी। कुछ कांवड़ियांइक्टठा होकर बहसूमा बाईपास तिराहे पर पहुंचे गए और जाम लगाना शुरू कर दिया। जाम की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची कांवड़ियों ने बाइक चालक की गिरफ्तारी की मांग रख दी। पुलिस ने कांवड़ियां परिवार से तहरीर ली और समझा बुझाकर शांत किया।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर शाम हस्तिनापुर जे ब्लॉक निवासी चिकित्सक और उनका बेटा राहुल कांवड़ लेकर आ रहे थे। थाने के सामने पहुंचने पर एक अज्ञात बाइक सवार ने कांवड़ में साइड मार दी। कांवड़ियों ने जल खंडित होने की बात कहकर हंगामा कर दिया था । उस समय पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया था।
चिकित्सक परिवार कस्बे में ही एक कांवड़शिविर में रुका था। सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे वह कुछ कांवड़ियों को साथ लेकर बहसूमा बाईपास तिराहे पर जाम लगाने पहुंच गया। थाना प्रभारी इंदु वर्मा पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और डॉक्टर परिवार से तहरीर की मांग की और चार दिन में जांच के उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के इस आश्वासन के बाद ही जाम खुला।
पे भी पढ़ें