रिंकू सिंह ने खोल दिया अपने हाथ में बने टैटू का राज 

रिंकू  सिंह ने बताया की उनके हाथ में बनी टैटू उन्हें 2018 की याद दिलाती है.

2018 में हीं रिंकू सिंह को आईपीएल में KKR ने ख़रीदा था.

रिंकू सिंह ने कहा की यह मेरे लिए काफी ख़ास पल था.

ऐसा इसलिए क्योंकि,  आईपीएल में मुझे KKR ने 80 लाख में ख़रीदा था। 

इसके आलावा रिंकू सिंह ने बताया की मुझे ऐसा लगता है की  उस समय दोपहर के 2:20 बज रहे थे. 

जब मेरीआईपीएल में निलामी हुई तो मेरे परिवार वाले की ख़ुशी देखने लायक थी.

इस निलामी के बाद मेरे परिवार की जिंदगी बदल गयी.

इसीलिए यह टैटू मेरे लिए ख़ास है.

CLICK HERE TO READ MORE STORY