मात्र 5 मिनट में घर बैठे सही करवाए PAN Card में नाम

अगर आपके pan card पर आपका नाम गलत छापा गया है तो आप इसको घर बैठे सही करा सकते हैं।

किसी भी व्यक्ति के लिए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, बैंकिंग में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा बनता है। किसी व्यक्ति का उसके पुरे जीवन में केवल एक बार पैन कार्ड बन सकता है।

लेकिन कभी कभार PAN Card में नाम गलत हो जाने से कई परेशानिओ का सामना करना  पड़ता है

ऐसे में नाम चेंज करने के लिए हमें जन सेवा केंद्र जाना पड़ता हैं लेकिन आज में आपको एक बेहद सरल तरीका बताने जा रहा हूं

इस तरीके से आप अपने PAN Card पर गलत नाम को मात्र 5 मिनट में सही करा सकते है आइये जानते है।

दोस्तों सबसे पहले आपको onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा।

और वैबसाइट पर लॉगिन कर लेना है उसके बाद आपको pan card और उसके endUserRegisterContact में जाना हैं

उसके बाद सभी जानकारी अच्छे से भरना है।

जानकारी भरने के बाद आपको Application Type  में क्लिक करना है,Changes or Correction और कैटगरी में Individual का चुनाब करें

उसके बाद आपको 96 रू का शुल्क जमा करके, PAN Card Request Submit कर देना है, उसके बाद आपका कार्य पूरा  हो जाएगा

पेमेंट करने के बाद आपका नया पैन कार्ड आपके घर बाई पोस्ट भेज दिया जाएगा।

और अधिक वेबस्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

hindimeinjaankari.com