अमेरिका में भारतीय मूल के 4 सांसदों को मिले अहम पद

अमेरिका में चार भारतीय प्रमिला जयपाल, अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना को तीन प्रमुख हाउस पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है

इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के बाद सभी ने गर्व महसूस करने की बात कही

प्रमिला जयपाल को इमिग्रेशन पर शक्तिशाली हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल के रैंकिंग सदस्य के तौर पर नामित किया गया है.

वहीं 57 वर्षीय अमी बेरा को खुफिया मामलों को देखने वाली एक शक्तिशाली अमेरिकी हाउस कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है.

जिसका जिम्मा सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA), नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (DNI) के ऑफिस, नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) के साथ-साथ मिलिट्री इंटेलिजेंस सहित देश की खुफिया गतिविधियों की निगरानी रखना है..

राजा कृष्णमूर्ति को चीन पर एक नव निर्मित हाउस कमेटी का रैंकिंग सदस्य बनाया गया है

जो चीनी व्यवहार के विभिन्न पहलुओं पर गौर करेगी

वहीं एक अन्य भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना को भी इस नई समिति का सदस्य बनाया गया है