प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है।
प्रभास और कृति सैनन के साथ पूरी 'आदिपुरुष' टीम इस समय फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए मुंबई में है
सोशल मीडिया पर भी इस ट्रेलर को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है
लोगों को काफी बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था
वहीं अब ग्रैंड इवेंट में यह ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है
इस ट्रेलर में प्रभाव राघव के अवतार में काफी दमदार और प्रभावशाली नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत 'मंगल भवन अमंगल हारी' चौपाई से शुरू होती है,
अगले ही सीन में हनुमान की गंभीर आवाज आती है जहां वह अपने प्रिय प्रभु राघव की कहानी सुना रहे हैं।
जो अपने शौर्य और मर्यादा के कारण इंसान से भगवान बने। इस ट्रेलर में राम के शौर्य के साथ उनका मर्यादाओं प्रति समपर्ण भी देखेंगे
जब प्रभास एक सीन में कहते नजर आते हैं कि जानकी में मेरे प्राण बसते हैं परंतु मर्यादा मुझे प्राणों से भी प्यारी है।
Learn more