चैनल ट्यून करते समय एक फिल्म ऐसी है, जो हमें आए दिन दिखाई देती है

फिल्म का नाम है 'सूर्यवंशम'। 19 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी ने TV पर कई बार टेलीकास्ट होने का रिकॉर्ड बना लिया है

फिल्म के कई किरदार मसलन हीरा ठाकुर, राधा, गौरी और मेजर रंजीत लोगों की जुबान पर रहते हैं।

इस फिल्म का कोई सीन हो या फिर डायलॉग लोगों को रट गए हैं

हालांकि अब फिल्म के टीवी पर बार-बार आने की वजह सामने आ चुकी है।

बार-बार फिल्म दिखाने की जो वजह सामने आ रही है वो ये है कि यह फिल्म 21 मई 1999 में रिलीज़ हुई थी और उसी साल मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था।

मतलब फिल्म और चैनल दोनों सेम ईयर में ही आए थे

दूसरी वजह यह भी सामने आई कि जिस चैनल पर यह फिल्म आती है उसने इसके 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं

इधर RBI ने 2,000 रुपये के नोट बंद करने का आदेश जारी किया, उधर Zomato पर खेला हो गया