मोना लीसा पेंटिंग दुनिया की अभी तक की सबसे मशहूर पेंटिंग में से एक जिसे बनाया गया था एक इटेलियन आर्टिस्ट लेओनार्दो द विन्ची द्वारा

मोनालीसा की पेंटिंग को आज से करीब 500 साल पहले बनाई गयी थी

इस पेंटिंग को लेकर सबसे पहला खुलासा  Giorgio Vasari के द्वारा हुआ था ये वो आदमी है 1550 में लेओनार्दो द विन्ची की आत्म कथा लिखी थी।

मोनालीसा के होठ बनाने में लेओनार्दो द विन्ची 12 साल लग गए थे

मोनालीसा  का असली नाम Lisa Gherardini था

मोना लीसा पेंटिंग की पॉपुलैरिटी के पीछे उसकी रहस्य्मयी मुस्कराहट है जो हर दिशा से देखने में मुस्कुराती हुई दिखाई देती है लेकिन अगर आप पेंटिंग के होठो की तरफ देखो तो वो थोड़ी सेरियस दिखाई देती है

मोना लीसा  पेंटिंग इतनी महंगी होने के पीछे इसकी बनावट और मोना लीसा की रहस्य्मयी मुस्कराहट क्युकी जिस ज़माने में इसे तैयार किया गया था उस जमाने में ऐसी बारीक़ कारीगरी करना अपने आप में एक खास बात थी

कई आकड़ो के अनुशार अगर इस पेंटिंग की कीमत की बात करें तो करीब  5,159 करोड़ रूपए  है आकड़े ऊपर निचे हो सकते है