images

आज से 853 रुपये का मिलेगा घरेलू गैस सिलिंडर, 50 रुपये हो गया महंगा

आज से गैस उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर 853 रुपये का मिलेगा। कारण है कि केन्द्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर​ दिया है। नए रेट सोमवार रात्रि 12 बजे से लागू हो गए हैं। हालांकि काफी समय बाद सरकार ने घरेलू गैस के दाम बढ़ाए हैं।

सोमवार तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये की थी जो अब बढ़कर 853 रुपये हो गया है। सोमवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का ऐलान किया। हालांकि केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा है कि दो-तीन सप्ताह में इसकी समीक्षा करेंगे। रसोई गैस महंगी होने का असर उज्जवला योजना वाले सिलिंडरों पर भी दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें—

मेरठ, उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव पांची में जन्मे और पले-बढ़े रोहित सैनी पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन उनका असली जुनून लोगों तक जानकारी पहुँचाना है। वो मानते हैं कि सीखना तभी आसान और असरदार होता है जब जानकारी अपनी ही भाषा में मिले। इसी सोच के साथ उन्होंने यह खास प्लेटफॉर्म बनाया, जहाँ जटिल से जटिल विषयों को आसान और साफ़ भाषा में समझाया जाता है—वो भी हिंदी में, ताकि हर कोई बिना किसी रुकावट के सीख सके।

Post Comment

You May Have Missed