आज से 853 रुपये का मिलेगा घरेलू गैस सिलिंडर, 50 रुपये हो गया महंगा
आज से गैस उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर 853 रुपये का मिलेगा। कारण है कि केन्द्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया है। नए रेट सोमवार रात्रि 12 बजे से लागू हो गए हैं। हालांकि काफी समय बाद सरकार ने घरेलू गैस के दाम बढ़ाए हैं।
सोमवार तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये की थी जो अब बढ़कर 853 रुपये हो गया है। सोमवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों का ऐलान किया। हालांकि केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा है कि दो-तीन सप्ताह में इसकी समीक्षा करेंगे। रसोई गैस महंगी होने का असर उज्जवला योजना वाले सिलिंडरों पर भी दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें—
Post Comment