- मुजफ्फरनगर के जडौदा में राहुल ने चार साल पहले कर दी थी महिला की हत्या
मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जडौदा में चार साल पहले एक महिला को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी की अब महिला के बेटे ने हत्या कर दी। मां की हत्या का बदला लेने के बाद बेटा बोला अब पड़ी है कलेजे को ठंडक। पुलिस ने महिला के हत्यारे बेटे समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव जड़ौदा में अमित, मनीष का परिवार रहता है। 2021 में गांव के ही रहुल ने छोड़छाड़ का विरोध करने पर मनीष की मां की हत्या कर दी थी। हत्यारोपी राहुल उसी समय जेल चला गया था। लेकिन महिला के बेटों के दिल में मां की हत्या आग की तरह सुलग रही थी। राहुल के एक साल पहले ही जेल के आने के बाद से वह महिला के बेटों की आंखों में करक रहा था। मनीष की माने तो राहुल रास्ते में कई बार टोंटिंग भी कर चुका। उससे हत्या का भय सताने लगा था।
जिसको लेकर मनीष ने अपनी मां की हत्या का बदला लेने की योजना बनायी। उसने अपने तीन साथियों की मदद से राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर सीओ नई मंडी रुपाली रॉय व थाना मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के पिता शंभू ने मनीष व उसके साथी रवि, विनीत व बेहडू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी।
पुलिस ने आरोपी मनीष को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि जिन तीन युवकों को नामजद कराया है, वह तीनों ही युवक राहुल के दोस्त हैं। जिसकी जांच की जा रही है।