एमडीए 2193.06 करोड़ से करेगा मेरठ का विकास, मूल बजट पास

एमडीए 2193.06 करोड़ से करेगा मेरठ का विकास, मूल बजट पास
  • निगम को हैंडओवर नहीं होंगी प्राइवेट कालोनी, बोर्ड बैठक में नहीं लगी मोहर
  • एमडीए अपने एसटीपी का करेगा उच्चीकरण, नई सीवर लाइन भी डलेगी।

मेरठ। मेरठ के विकास को और पंख लगने वाले हैं। एमडीए ने बुधवार को 128 वीं बोर्ड बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित करके 2025-26 के लिए 2193.06 करोड़ का मूल बजट पास किया। शहर को इनर रिंग रोड और लिंक रोड भी मिलेगी। दोनों प्रोजेक्ट के लिए भूमि खरीदने के प्रस्ताव पर मोहर लग गई। एमडीए की कालोनियों में रहने वाले परिवारों को बिजली, पानी, सीवर आदि के टैक्स बिल जमा करने के लिए एमडीए ओटीएस योजना शुरू करेगा।

मुआवजा ने उठाने वाले किसानों के फायदे के लिए भी प्रस्ताव पास किया गया। बिल्डरों द्वारा विकसित की गई प्राइवेट कालोनियों के लोगों को जरूर झटका लगा है। बोर्ड ने फिलहाल ऐसी किसी भी कालोनी के हैंडओवर की कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। बुधवार को कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में एमडीए की बोर्ड बैठक हुई। एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने प्रस्ताव रखे। जिनपर गहन मंथन के बाद मोहर लगी।

WhatsApp Image 2025 04 16 at 11.53.44 PM

ये हुए प्रस्ताव पास

  • एमडीए की योजनाओं में लगे 13 एसटीपी के उच्चीकरण का कार्य होगा। 7.7 किमी सीवर लाइन बदली जाएगी। और 3.7 किमी सीवर लाइन की सफाई होगी। इसके लि​ए बजट को स्वीकृति मिल गई।
  • दिल्ली रोड पर विकसित होने वाली न्यू टाउनशिप के लिए 100 हैक्टे. भूमि की खरीद हो चुकी है। यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
  • भूमि के इंतजार में अधूरी पड़ी इनर रिंग रोड के लिए भूमि खरीदी जाएगी। लिंक रोड भी पूरी होगी।
  • एमडीए सीमा में नंगली ईशा, बाफर , गांव कौल व बटजेवरा में पेट्रोल पंप लगाए जाने को स्वीकृति मिली।
  • अपनी जमीन का मुआवाज न उठाने वाले किसानों का होगा समायोजन,

रेनवाटर हार्वे​स्टिंग के सा​थ 300 मीटर से अधिक क्षेत्रफल के भवनों पर व्हाईटरूफ टॉप बनानी होगी

मेरठ में अगर 300 मीटर से अधिक क्षेत्रफल में घर या कॉमर्शियल भवन बना रहे हैं तो रेनवाटर हार्वे​स्टिंग के साथ साथ व्हाईटरूफ टॉप भी बनानी होगी। इन शतोZ के साथ ही नक्शा पास होगा। एमडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि व्हाईटरूफ टॉप वाले मकानों में 2 से 5 डिग्री से​ल्सियस तापमान कम हो जाएगा। गर्मी कम लेगी।

ओटीसी योजना में बिल जमा करने पर मिलेगी ब्याज में छूट

एमडीए की कालोनियों के निवासी जो काफी समय से सीवर, पानी और पथ प्रकाश का टैक्स बिल नहीं भर रहे हैं। अब उनके लिए राहत भरी बात है। उनको ओटीसी योजना के तहत ब्याज में 25,35 और 50 प्रतिशत की छूट देकर लाभ पहुंचाया जाएगा।

एमडीए करेगा लोहियानगर में कूड़े का निस्तारण

लोहियानगर में डंपिंग ग्राउंड पर जमा कूड़े के पहाड़ खत्म करने के लिए एमडीए ने हाथ बढ़ा दिया है। इसकी एवज में एमडीए ने निगम से लोहियानगर में निगम की जमीन मांग ली है। इसके अलावा दो साल के बाद निगम यहां पर कोई कूड़ा भी नहीं डालेगा। ये एमडीए ने शर्त लगाई है।

ये भी जरूर पढ़ें–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *