बदमाशों से ​भिड़ गई साहसी महिला, लूट करे बगैर भी भागे बदमाश

palsa ka janakara thata mahal fba29d4baee2db90ca18db92165b68ea

डिलीवरी मैन बनकर त​क्षिला कालोनी में संयुक्त विकास आयुक्त के घर बदमाशों ने बोला था धावा

मेरठ। सावधान हो जाइए, अगर आपके घर के दरवाजे पर कोई अंजान व्य​क्ति खुद को डिलीवरी मैन या अन्य कोई पहचान वाला बताता है तो कृप्याबहले पूरी तरह पहचान लीजिए। तभी घर का दरवाजा खोलें। अन्यथा वह बदमाश आपके घर में लूट की घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसा ही मामला मेरठ गढ़ रोड पर त​क्षिला कालोनी में संयुक्त विकास आयुक्त के परिवार के साथ हुआ है। डिलीवरी मैन समझकर महिला ने घर का दरवाजा खोल दिया। गनीमत रही कि साहसी महिला ने बदमाशों की मंशा पर पानी फेर दिया। हालांकि घटना को अंजाम देने में विफल बदमाशों ने महिला को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पुलिस के पहुंचने के पहले ही बदमाश भाग खड़े हुए। बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं।

त​क्षिला कालोनी में जनपद बस्ती में तैनात संयुक्त विकास आयुक्त बलराम सिंह का परिवार रहता है। मंगलवार को घर पर उनकी पत्नी पुष्पा देवी और बेटा नि​शित था। तभी दोपहर के समय दो बदमाश गेट पर पहुंचे। उन्होंने स्वयं को डिलीवरी मैन बताया। पुष्पा देवी ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो बदमाशों ने महिला पर तमंचे से वार कर दिया और गेट बंद कर दिया। इस पूरी वारदात को दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रहे बेटे नि​शित ने देख लिया। उसने पुलिस व अपने पिता को फोन पर घटना की सूचना दी। इस दौरान महिला बदमाशों से ​भिड़ती रही।

साहसी महिला के विरोध के कारण बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे सके। हताश बदमाश मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो कई स्थानों पर बदमाश नजर आ रहे हैं। एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि बदमाश सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *