- बिजली विभाग और सड़क निर्माण कार्य करने वाले बड़े ठेकेदार एवं कारोबारी है पंकज मित्तल
- टीपीनगर के रघुकुल बिहार में ठेकेदार के घर पर दिन भर चली छापे की कार्रवाई
मेरठ। बिजली विभाग और सड़क निर्माण कार्य करने वाले बड़े ठेकेदार एवं बिल्डर कारोबारी पंकज मित्तल पर निवेशको के 200 करोड़ रुपये के गोलमाल के आरोप हैं। इसी मामले को लेकर बृहस्पतिवार देर रात्रि तक बिल्डर पंकज के टीपीनगर क्षेत्र स्थित रघुकुल विहार में आवास पर ईडी छापेमारी करती रही। ईडी की टीम ने ठेकेदार की संपत्ति की सभी पत्रावली ली।

बिल्डर पंकज मित्तल सरकारी ठेकेदार ही नहीं बल्कि बिल्डर भी हैं। ये पूर्व विधायक शशी मित्तल के भतीजे बताए जा रहे हैं। ये उन्नति फॉरच्यून ग्रुप से भी जुड़े हुए हैं। फॉरच्यून ग्रुप ने नोएडा में लोगों को 2200 फ्लैट बनाकर देने का सपना दिखाया था। निवेशकों से 500 करोड़ रुपये भी इकटठा किए थे। कुछ निवेशकों को फ्लैट दे दिए थे। कुछ निवेशकों के लगभग 200 करोड़ रुपये के फ्लैट बनाने की बजाय रुपये दूसरे किसी प्रोजेक्ट में लगा दिए।
निवेशक अपने पैसे और फ्लैट लेने के लिए भटक रहे हैं। इस फर्जीवाड़े को लेकर उन्नति फॉरच्यून ग्रुप के दिल्ली समेत कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की। चूंकि पंकज मित्तल इसी कंपनी से जुड़े थे। इसलिए इनको ईडी ने कुछ दिन पहले ही जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस भेजा था। लेकिन इन्होंने सहयोग नहीं किया।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पंकज के मेरठ आवास पर सुबह सात बजे ही डेरा डाल दिया था। लगभग 15 घंटे तक छापेमारी चलती रही। ईडी की टीम ने इनके घर पर मिले इनके बेटे, पुत्रवधु और पत्नी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। समस्त दस्तावेज और लेपटॉप भी कब्जे में लिए। इस दौरान आसपास के लोगों में हडकंप मचा रहा। सभी लोग पंकज के बारे में तरह तरह की चर्चा करते रहे।
ये भी जरूर पढ़ें–
- मोदीपुरम तक शीघ्र शुरू होगा नमो भारत ट्रेन का ट्रायल, मोदीपुरम पर बिछा ट्रैक
- राहत, आवासीय भूखंड में दुकान बनाना होगा आसान
- बदमाशों से भिड़ गई साहसी महिला, लूट करे बगैर भी भागे बदमाश
- ये कैसा समझौता जब दिल ही नहीं मिले, अब पार्षद कर्मचारियों की कराएंगे परेड
- अब टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा! सरकार ला रही है नई ‘सैटेलाइट टोल नीति’, जानिए कैसे बदलेगी आपकी हर यात्रा