Meerut News Live: शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी की प्रतिमा का अनावरण करते मा. उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, सभी तैयारियां पूर्ण » Hindimeinjaankari

Meerut news Live: शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी की प्रतिमा का अनावरण करते मा. उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, सभी तैयारियां पूर्ण

कुछ ही समय में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कोतवाल धन सिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में प्रतिमा का अनावरण करने के लिए वहां पहुंचेंगे। स्वागत की तैयारी के लिए सभी तैयारियाँ पूरी हो गई हैं और स्वागत गीत के लिए पीएसी हाफ ब्रास बैंड भी तैयार है।

WhatsApp Image 2023 03 11 at 12.58.33 PM 1 1

स्वागत गीत की धुन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में गूंज रही है और उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात है। साथ ही, अनावरण के बाद उपराष्ट्रपति शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा को समर्पित करने के बाद जनता को संबोधित करेंगे। एक पंडाल भी सजाया गया है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें कहा था ‘किसान पुत्र’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘किसान पुत्र’ कहा था और मुख्यमंत्री ने सीसीएसयू से उनके हेलीकॉप्टर का उतरवाया था। दुनिया भर में भारत की संस्कृति का झंडा लहरा रहा है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारी गई है। प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की वजह से देश भर में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है।

मैं सभी पद्धतियों का सम्मान करता हूँ, लेकिन आयुर्वेद को भी अपनाना चाहिए। आज दुनिया भर में हर विषय पर भारत की राय का इंतजार किया जाता है। भारत में मोटे अनाज को प्राथमिकता दी जा रही है। बड़ी स्केल पर जनता को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध हो रहे हैं। आज की युवा पीढ़ी को तय करना होगा कि 2047 में भारत कैसा होगा। 1 अप्रैल 2020 से जनता को निशुल्क चावल और अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आयुर्वेद की तरह ही ये है जैसे कि गली में छोर गांव में ढिंढोर।

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या आपको पता है पपीते के पत्ते से हमें क्या-क्या लाभ मिल सकता है? Credit Score बेहतर बनाने के आसान तरीके मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें