- नोएडा, दिल्ली के लोग तीन दिन की छुटटी मनाने पहाड़ों की तरफ चले
- सिवाया टोल प्लाजा पर लगी रही वाहनों की लंबी लाइन, लोगों को छूटा पसीना
लगातार तीन दिन की छुटटी हों और सैलानी पहाड़ की तरफ रुख न करें। भला ऐसा कैसे हो सकता है। शुक्रवार को गुड फ्राइडे और शनिवार व रविवार होने के कारण नोएडा, दिल्ली के सैलानियों की भीड़ उत्तराखंड की पहाड़ियों की तरफ चल दी। इसका असर एनएच 58 पर जगह जगह जाम के रूप में देखने को मिला।
अगर हम मेरठ में परतापुर से सिवाया टोल प्लाजा तक की बात करें तो हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। यह स्थिति सुबह से ही उत्पन्न होने लगी। जाम में फंसे सैलानी टोल प्लाजा पर सेल्फी लेने में जुट गए। सैलानियों की कई टीम ऐसी भी रही जो जाम के कारण वापस लौट गए।
शुक्रवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। पहाड़ों पर ठंड का अहसास करने के लिए सैलानी उत्तराखंड की तरफ रुख किए हुए थे। पश्चिम उप्र के मुकाबले उत्तराखंड का मौसम काफी बेहतर है। वैसे भी आईटी सेक्टर या फिर दिल्ली व नोएडा में कंपनियों में नौकरी करने वाले लोगों की शनिवार व रविवार दो दिन की छुटटी होती है। वीकेंड पर अधिकतर युवा पहाड़ों की तरफ चले जाते हैं।
ये भी जरूर पढ़ें–
- 200 करोड़ के फर्जीवाड़े को लेकर ईडी ने मारा मेरठ में बिल्डर केआवास पर छापा
- मोदीपुरम तक शीघ्र शुरू होगा नमो भारत ट्रेन का ट्रायल, मोदीपुरम पर बिछा ट्रैक
- राहत, आवासीय भूखंड में दुकान बनाना होगा आसान
- बदमाशों से भिड़ गई साहसी महिला, लूट करे बगैर भी भागे बदमाश
- ये कैसा समझौता जब दिल ही नहीं मिले, अब पार्षद कर्मचारियों की कराएंगे परेड
- अब टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा! सरकार ला रही है नई ‘सैटेलाइट टोल नीति’, जानिए कैसे बदलेगी आपकी हर यात्रा