जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं वार्ड इस्लामाबाद और बुनकर नगर के लोग
- ऑल इंडिया मजलिस-ए- एत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर
शहर के मुस्लिम इलाकों में जलभराव और पसरी गंदगी से परेशान जनता के सब्र का बांध टूटना शुरू हो गया है। वार्ड 72 के इस्लामाबाद और पड़ोसी दूसरे वार्ड बुनकर नगर में छह माह से जलभराव हो रहा है। नाले का गंदा पानी घरों में भर गया है। इन इलाकों के बाजार में ताले लटग रहे हैं। लोग क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
रविवार को दिन निकलते ही ऑल इंडिया मजलिस-ए- एत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने वार्डों में जगह जगही शहर विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा के फोटो लगे फ्लैक्स टांग दिए। दिन भर ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे।
हालांकि ऑल इंडिया मजलिस-ए- एत्तेहादुल मुस्लिमीन के सौजन्य से लगाए गए पोस्टर को क्षेत्र की जनता निकाय चुनाव से जोड़कर देख रही है। निकाय चुनाव सिर पर हैं इसलिए चुनावी राजनीति गरमाई हुई है।