गुमशुदा की तलाशः सपा विधायक रफीक अंसारी और महापौर लापता के लगे पोस्टर

जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं वार्ड इस्लामाबाद और बुनकर नगर के लोग  

  • ऑल इंडिया मजलिस-ए- एत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर 

शहर के मुस्लिम इलाकों में जलभराव और पसरी गंदगी से परेशान जनता के सब्र का बांध टूटना शुरू हो गया है। वार्ड 72 के इस्लामाबाद और पड़ोसी दूसरे वार्ड बुनकर नगर में छह माह से जलभराव हो रहा है। नाले का गंदा पानी घरों में भर गया है। इन इलाकों के बाजार में ताले लटग रहे हैं। लोग क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।

रफीक अंसारी

 रविवार को दिन निकलते ही ऑल इंडिया मजलिस-ए- एत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने वार्डों में जगह जगही शहर विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा के फोटो लगे फ्लैक्स टांग दिए। दिन भर ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे।

हालांकि  ऑल इंडिया मजलिस-ए- एत्तेहादुल मुस्लिमीन के सौजन्य से लगाए गए पोस्टर को क्षेत्र की जनता निकाय चुनाव से जोड़कर देख रही है। निकाय चुनाव ‌सिर पर हैं इसलिए चुनावी राजनीति गरमाई हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें रोज आंवला खाने के 10 धांसू फायदे जो आपको कर देंगे हेल्दी और फिट! Anjali Arora to play Maa Sita: रामायण फिल्म में सीता का रोल निभाएंगी अंजली अरोड़ा, तैयारियों में लगी?