- रेफ्रिजरेटर का कुप्रेशर फटने से भरभराकर गिर गई कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग 27 लोग कर रहे थे काम
- केन्द्र और उप्र सरकार के मंत्री मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्चअभियान
- पोस्टमार्टम हाउस पर उमड़ी भीड़,
- जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी मौके पर घटना के कारणों की जांच में जुटी टीम
मेरठ: जम्मू के उधमपुर जिला के श्रीनगर निवासी बलवंत पुत्र शरणदास, बधौता निवासी बलदेव पुत्र रूमाल, बलवीर सिंह पुत्र बंशीलाल, सतपाल पुत्र जगतराम, पंचारी के कालू पुत्र किच्चू ,लाली के रमेश पुत्र प्रेम, जिला रामवन के सुम्बड़ के होशियार सिंह को नहीं पता था कि उधमपुर से 600 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के मेरठ में उनकी मौत उनका इंतार कर रही है.
वह अपने अन्य साथियों के साथ गुरुवार को मेरठ के लिए चले थे. शुक्रवार की सुबह जम्मू के 27 मजदूरों का दल मेरठ के दौराला में पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह के कोल्ड स्टोर पर पहुंचा, कोल्ड स्टोर को चलाने से पहले सफाई आदि कार्य किया जाना था. दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कुछ मज़दूर आराम कर रहे थे वो लगभग 20 मजदूर काम में जुटे थे इसी दौरान कोल्ड रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर फट गया और तेज धमाके के साथ कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग भरभराकर गिरनी शुरू हो गई,
धूल के गुब्बार के बीच चंद ही पलों में सात जिंदगिया मलबे के नीचे दम तोड़ गई, जहां कोल्ड स्टोर मालिक पूर्व विधायक चंद्रवीर भी मौके पर पहुंचे गए वहीं मेरठ का पूरा प्रशासन जिलाधिकारी दीपक मीणा समेत सभी अधिकारी एनडीआरएफ की टीम जेसीबी अन्य संसाधनों के साथ राहत बचाव कार्य में जुट गई, लगभग पांच घंटे तक मलबे से मजदूरों के शव निकाले जाते रहे, जिनमें से कुछ स्थानीय नर्सिंग होम तो कुछ को सीधे लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहा पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
कोल्ड स्टोर में कंप्रेसर फटने से गिरी इमारत के मलबे में दबने से जम्मू के सात मजदूरों की मौत और एक दर्जन घायल होने की घटना पर संज्ञान लिया. सीएम ने कहा कि भावलों के उपचार में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए, उसी समय से जिला प्रशासन ने कमेटी बनाकर जांच शुरू करा दी.
घायलों का हाल जानने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर
कोल्ड स्टोरेज के मलबे में दबकर घायल हुए मजबूरों का हल जानने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और उप्र सरकार के राज्य मंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर मेडिकल कॉलेजपहुंच सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि पीड़ितों के इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, घटना की जांच भी ठीक प्रकार से होनी चाहिए डॉ संजीव बालियान ने कहा कि दर्दनाक घटना है इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा एसएसपी रोहित, सीएमएस धीरज बालियान ज्ञानेश्वर टोंक आदि रहें।
घायल मजदूर बोले करीब से देखी
घायल मजदूर सूरज 23 साल, रिछपालु 55 साल अशोक 24 साल श्यामलाल 30 साल, रमेश 30 साल अमर आप 26, सुदेश 30 वर्ष ने करीब से मौत को देखा, अस्पताल में इलाज करा रहे इन घायलों ने आंखों देखी जानकारी दी, बताया कि उस मंजर को याद करके भय बना हुआ है दहशत निकलने का नाम नही ले रही है. हमने अपने साथियों को अपने सामने ही मौत के मुंह में जाते देखा है.
कोल्ड स्टोर मालिक पूर्व विधायक भी दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
कोल्ड स्टोर में सात लोगों की मौत और काफी लोगों के घायल होने की खबर सुनकर कोल्ट स्टोर मालिक पूर्व विधायक चंद्रवीर भी सदमे मे आ गया उसको परिवार के लोगों ने दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है.