Calcarea carb 200 अगर इसके प्रमुख कार्य की बात करू तो ये जोड़ो के दर्द , घुटनो के दर्द , कमर दर्द , बाल झड़ने पर , अत्यधिक कमजोरी, कमर दर्द , बाल झड़ने पर , कमजोरी के साथ तनाव ,चिंता, बाल झड़ना, मुहासों, मोटापे को काम करने में, स्वसन सम्बन्धी, पाचन सम्बन्धी और अन्य विकारो में दिया जाता है।
लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं की ये बस यहीं तक सिमित है बल्कि ये और कई सारी बिमारियों में काम करता है और वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करते है और अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह में लेते है तो
इसीलिए ही तो इसे होमियोपैथी में 100 बिमारियों की एक दवा बोला जाता है।
Calcarea carb 200 इसका पूरा होमियोपैथी नाम केलकेरिआ कार्बोनिका है यह होमियोपैथी की ऐसी महत्वपूर्ण दवा है जिसे कई तरह की बिमारियों में उपयोग किया जाता है। इसे सिप शैल की परत के विचूर्णन प्रक्रिया द्वारा तैयार किया जाता है।
Calcarea carb other uses in Hindi | केलकेरिआ कार्ब के अन्य उपयोग
वैसे तो केलकेरिआ कार्ब को कई तरह की बिमारियों जैसे जोड़ो के दर्द , घुटनो के दर्द , कमर दर्द , बाल झड़ने पर , कमजोरी के साथ तनाव ,चिंता, बाल झड़ना, मुहासों, मोटापे को काम करने में, स्वसन सम्बन्धी, पाचन सम्बन्धी और अन्य विकारो में दिया जाता है।
1. Calcarea carb 200 for knee pain | केलकेरिआ कार्ब घुटनो के दर्द में
केलकेरिआ कार्ब घुटनो के दर्द के लिए बहुत ही लाभदायक मन जाता है क्युकी ये ऐसे तत्व से बना होता हैं जो घुटनो के दर्द में असरकारक है
2. Calcarea carb for hair issues | केलकेरिआ कार्ब बालो की समस्या के लिए
केलकेरिआ कार्ब बालो की समस्या में होमियोपैथी डॉक्टरों द्वारा दी जाने वाली बहुत आम दवाई है बालो का झड़ना आज कल इतना आम हो गया है की आप किन्ही 10 लोगो को पकड़ लो उनमे से 6-7 आपको ऐसे मिल जायेंगे जिनको बालो की कोई न कोई समस्या है।
ऐसे में केलकेरिआ कार्ब आपके लिए काफी फायदे मंद होम्योपैथिक औषधि हो सकती है क्यूकी बालो का झड़ना कई कारणों पर निर्भर करता है जैसे तनाव में रहना या फिर चिंता करना हार्मोन्स का असंतुलित होना ऐसी स्थिति में होमियोपैथी की केलकेरिआ कार्ब आपके शरीर में तनाव हार्मोन यानि कोर्टिसोल हार्मोन के स्रावन को सामान्य करती है साथ ही ये शरीर की कई सारी आंतरिक कमियों को पूरा करती है जिससे बालो के झड़ने में कुछ ही दिनों में आराम मिलता है।
3. Calcarea carb for Skin | केलकेरिआ कार्ब त्वचा के लिए
हमारा चेहरा हमारे पुरे शरीर का सबसे मुख्य भाग में से एक है ये और भी खूबसूरत लगता है जब इसपर कोई दाग धब्बे या मुहासें न हो तो ऐसे में केलकेरिआ कार्ब के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत बढ़ती है और अनचाहे कील मुहासें , दाग धब्बो की समस्या काम होती है।
4. Calcarea carb for weakness | केलकेरिआ कार्ब कमजोरी के लिए
शारीरिक कमजोरी आजकल बहुत आम हो गयी है जिसके पीछे कई सारे कारण है जिसमे सबसे मुख्य हमारा खानपान है आज कल की इस मिलावटी दुनिया में जहाँ हर चीज मिलावट के साथ मिलती है ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखना दिन पर दिन महंगा होता जा रहा है।
अगर में महिलाओ की बात करू तो उनमे पुरुषो के मुकाबले और ज्यादा कमजोरी देखने को मिलती है ऐसे में आप चाहे महिला हो या पुरुष केलकेरिआ कार्ब का सेवन कर सकते हो इसमें मौजूद कैल्शियम ना सिर्फ शरीर की कमजोरी को दूर करता है बल्कि आपकी हड्डियों को भी मजबूत करता है।
5. Calcarea carb for Obesity | केलकेरिआ कार्ब मोटापे के लिए
मोटापा एक ऐसी समस्या जिससे हमारे देश में आज 52% लोग ग्रस्त है जिसमे 40% महिलाएं और 12% आदमी है और ये आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ रहा है और लगभग हर घर में आपको कोई न कोई ऐसा दिख ही जायेगा जो मोटापे का शिकार होगा मोटापे की वजह से आप न सिर्फ बुरे दिखते हो बल्कि ये कई सारी बीमारियों की जड़ भी होता है और इतना ही नहीं मोटे शरीर में कोई भी बीमारी आसानी से लग जाती है।
फिर चाहे वो मधुमेय (शुगर) हो या फिर उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) ऐसे में आपका बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है अपने मोटापे को काम करना और शरीर को स्वस्थ रखना
स्वस्थ और तंदुरुस्त होने के लिए आप केलकेरिआ कार्ब लेने के साथ साथ लौ कैलोरी वाला खाना भी खाये तथा नियमित व्यायाम भी करे और जल्दी स्वस्थ होने के लिए केलकेरिआ कार्ब आपकी मदद करता है जल्दी वजन काम करने में और आपको अच्छा दिखाने में।
6. Calcarea carb for childhood issues | केलकेरिआ कार्ब छोटे बच्चो के लिए
बचपन में अगर सही पोषण ना मिले तो कई तरह के विकार हो सकते है लेकिन कई बार ये विकार जेनेटिक भी होते है या कई बार प्रकति की तरफ से भी ये विकार बच्चे के शरीर में हो जाते है जिसमे बच्चो के शरीर में मुख्य तत्वों की कमी हो जाती है जिससे बच्चा ना जल्दी बोलता है न सही से सुनता है उसके शरीर में हमेशा बीमारियां लगी रहती है कभी कुछ तो कभी कुछ ऐसे में केलकेरिआ कार्ब बच्चो के लिए काफी असरकारक होम्योपैथिक औषधि हो सकती है
जो बच्चो को आंतरिक रूप से मजबूत बनती है जिससे कोई भी विकार होने की सम्भावना काम हो जाती है
लेकिन बच्चो को आपको इसे देने से पहले एक बार डॉक्टर एक अच्छे होम्योपैथिक डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए
7.Calcarea carb for Heavy or irregular Menstrual Periods | केलकेरिआ कार्ब अनियमित मासिक धर्म के लिए
महिलाओ में मासिक धर्म होना सामान्य सी बात है लेकिन तब यह ज्यादा संकट का कारण बन जाता है जब ये अनियमित रूप से होने लगे ऐसे में कितनी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है वो तो एक महिला ही जानती है
और इतना ही नहीं महिलाओ में जो भी कमजोरी या लौ बी.पी शिकायते देखी जाती है उसमे सबसे मुख्य कारण यही है
केलकेरिआ कार्ब के नियमित सेवन से अनियमित मासिक धर्म को रोका जा सकता है
ये और कुछ नहीं बल्कि हमारे शरीर में हार्मोन कमी या ज्यादा का एक लक्षण है केलकेरिआ कार्ब आपके अनचाहे हार्मोन्स को सामान्य करता है जिससे मासिक धर्म नियमित हो जाता यानि जितना होना चाहिए उतना हो होता है
इसे लेने से पहले एक बार किसी जानकार होमियोपैथी डॉक्टर की सलाह जरूर ले
8. Calcarea carb for Respiratory Conditions | केलकेरिआ कार्ब श्वसन संबंधी स्थितियाँ के लिए
जिस तरह से प्रदुषण बढ़ रहा है वैसे वैसे श्वसन सम्बन्धी कई सारी बीमारियाँ देखने को मिल रही है जिसके और कई कारण है लेकिन प्रदुषण एक ऐसा कारण है जिससे किसी ठीक ठाक आदमी को भी श्वसन सम्बन्धी बीमारियां हो रही है
अगर इसके और कारणों की बात करू तो धूम्रपान, अस्थमा, फेफड़े के रोग, सिस्टिक फिब्रोसिस, तपेदिक (TB), निमोनिआ और अन्य
ऐसे में केलकेरिआ कार्ब के सेवन से आपके श्वसन संबंधी विकार ठीक हो सकते है बशर्ते आप इसे किसी जानकार होमियोपैथी डॉक्टर की सलाह में ले तो
9. Calcarea carb for digestion | केलकेरिआ कार्ब पाचन के लिए
पाचन हमारे शरीर के सबसे जरुरी कामो में से एक है अगर ये न हो तो शरीर की गति रुक जाएगी जिससे कई तरह की समस्याऐं हो सकती है क्युकी हमारा पेट एकमात्र श्रोत है जिससे हमारे शरीर में हर तरह के पोषण की पूर्ति होती है
लेकिन कई बार कुछ ऐसे स्थितियां होती है जिससे पाचन सही से नहीं हो पाता जिसके अगर हम कारणों की बात करे तो कुछ ऐसा खा लेना जो पचने में मुश्किल है जैसे मांश मछली या फिर कुछ ऐसी वस्तुए जो हम बाज़ार से खरीद कर लाते है
और ये उन लोगो में भी होता है जिनकी उम्र ज्यादा हो गयी होती है
ऐसे में खाना सही से न पचने से शरीर में कई तरह की कमियां और बीमारियां हो सकती है
ऐसे में आप केलकेरिआ कार्ब का सेवन कर सकते है जो शरीर को अंदर से मजबूती देता है जिससे से कुछ हद तक आपके विकार को ठीक किया जा सकता है
बशर्ते आप इसे डॉक्टर की सलाह में ही ले
10. Calcarea carb for mental issues | केलकेरिआ कार्ब मानसिक विकार में
आजकल का जो माहौल है या जिस तरह प्रदूषण बढ़ता या फिर जिस तरह से आज कल के रिश्ते है या फिर जिस तरह का खानपान है और हम ऐसा भी कह सकते है की आज कल प्रेसर बहुत ज्यादा है फिर चाहे वो नौकरी का हो पढाई का हो या फिर शादी का ऐसी में मानशिक समस्या कोई बड़ी बात नहीं है ऐसे में आप केलकेरिआ कार्ब का इस्तेमाल आपकी ऐसी कई सारी बीमारियों से निजाद दिलाएगी
जैसे अगर आपको चिंता, तनाव, सरदर्द, डर, हमेशा थकावट, किसी चीज पर फोकस करने में दिक्कत और ऐसी ही कई तरह की बीमारियों में केलकेरिआ कार्ब आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
10.1 Calcarea carb for Stress and Anxiety | केलकेरिआ कार्ब चिंता और तनाव में
चिंता और तनाव ये कोई आज कल बहुत बड़ी समस्या नहीं है अभी कुछ समय पहले द इंडियन एक्सप्रेस के एक आर्टिकल के अनुसार भारतीय 74% तनाव में और 88% भारतीय चिंता से ग्रसित है आंकड़ा ऊपर निचे हो सकता है लेकिन ये समस्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है इसके कई सारे कारण है जैसे आजकल का खान पान , धूम्रपान ,लोगो के खराब आदते , जहरीले रिश्ते और ऐसे कई कारण है।
ऐसे में केलकेरिआ कार्ब आप का इस्तेमाल कर सकते है ये आपको आंतरिक शक्ति देता है और शारीरिक कमी की पूर्ति करता है जिससे आपकी चिंता और तनाव काम होता है चिंता और तनाव दरअसल हमारे शरीर के एक हार्मोन जिसे कोर्टिसोल कहते है उसकी वजह से होती हैं। ऐसे में केलकेरिआ कार्ब आपके हार्मोन्स को नियंत्रित करेगा जिससे आपकी समस्या आंतरिक रूप से ठीक हो जाएगी और आप तनाव और चिंता में नहीं रहेंगे।
10.2 Calcarea carb for Phobias | केलकेरिआ कार्ब डर में
डर कई तरह के होते है जैसे पानी से डर उचाई से डर या फिर कुछ खो जाने का डर कुछ हो जाने डर और ये किसी भी उम्र को व्यक्ति को हो सकते है और ये डर कुछ नहीं बल्कि दिमाक की स्थिति मात्र है और ऐसा तब होता है जब हमने कुछ गलत देख लिया हो फिल्मो में या फिर असल जिंदगी में या फिर सपने मे तो किसी चीज से डर लगना लाजमी है लेकिन परेशानी तब होती है जब जब ये ख़त्म होने की बजाये बढ़ता जाये ऐसे में केलकेरिआ कार्ब के सेवन से डर को हमेसा के लिए ख़त्म किया जा सकता है।
केलकेरिआ कार्ब क्या करता है जब भी कोई आदमी, बच्चा डरता है तो उसके दिमाक में एक मेमोरी बन जाती है और जब भी उसके साथ वही चीज दोहराई जाती है तो उसे डर लगता है ये दरअशल हार्मोन्स का खेल है जब भी बच्चा उस जगह पर जाता है जिससे उसे डर लगता है
ऐसे में एक तरह का हार्मोन निकलता है जो बच्चे के दिमाग में डर पैदा करता है जिससे बच्चा डर जाता है ऐसे में केलकेरिआ कार्ब उन हार्मोन्स को नियंत्रित करता है जिससे डर धीरे धीरे खत्म हो जाता है।
बशर्ते आप इसे डॉक्टर की सलाह में ही ले
10.3 Calcarea carb for Depression | केलकेरिआ कार्ब अवसाद में
डिप्रेशन या अवसाद यह तब होता है जब हम किसी गलत चीज को बार बार सोचते जाते है और उसे अपने दिमाक में इतनी ज्यादा मुख्यता देते है की वो एक बड़ी बीमारी अवसाद में परिवर्तित हो जाती है इसे मूड विकार भी कह सकते है क्यों इसमें कभी कुछ अच्छा लगता है की अलगे ही पल कुछ बिलकुल खराब इसका एक कारण मोबाइल फ़ोन भी है आजकल रील्स है या शॉर्ट्स इतनी ज्यादा मात्रा में देखा जाता है की जब पांच मिनट का भी खली समय मिलता है।
तो लोग रील या शॉर्ट्स खोलकर बैठ जाता है जिससे दिमाक में बार बार उत्तेजना होता है और यही उत्तेजना धीरे धीरे डिप्रेशन या अवसाद का रूप ले लेती है और इतना ही नहीं भारत के एक सर्वे के अनुसार 13 से 15 साल की उम्र का हर 4 में से 1 किशोर डिप्रेशन का शिकार हो रहा है। केलकेरिआ कार्ब आपको डिप्रेशन या अवसाद से लड़ने में सहायता करेगा आपके दिमाग़ में सेरोटोनिन नाम के हार्मोन को निकलने में मदद करेगा जिससे आप कुछ ही दिनों में आप ठीक हो जायेंगे।
10.4 Calcarea carb for Difficulty Concentrating | केलकेरिआ कार्ब ध्यान ना दे पाने में
ध्यान न दे पाना इतना सामान्य हो गया है की आपको हर घर में कोई न कोई जरूर मिल जायेगा जो पढाई में या काम में ध्यान नहीं दे पाता ऐसे में होमियोपैथी की केलकेरिआ कार्ब आपके लिए फायदे मंद शाबित हो सकती है क्युकी किसी भी काम में ध्यान ना कर पाना हमारे हार्मोन्स और दिमाक की वजह से होता है हमारे हार्मोन्स और दिमाक हमेशा ऐसी जगह भागते है जो आसान हो जिसे करने में मजा आता हो जैसे मोबाइल फोन ऐसे में केलकेरिआ कार्ब उन ज़िद्दी हार्मोन और मन स्थिति को ठीक करता है हार्मोन जितनी मात्रा में निकलने चाहिए उतनी ही मात्रा में निकलता है जितना की शरीर के लिए सही हो जिससे आप ठीक हो जाते है।
और एक बात जितनी भी आंतरिक बीमारियां है उनको कही ना कही ये हार्मोन्स और हमारे दिमाक के ट्रांसमिटर्स जिम्मेदार होते है इनका स्राव घटता है या बढ़ता है तो शरीर में परेशानियां आने लगती है ऐसे में केलकेरिआ कार्ब आपके जिद्दी हार्मोन और ट्रांसमीटर्स को सामान मात्रा में निकालने में शरीर की मदद करती है।
10.5 Calcarea carb 30 uses in Hindi | केलकेरिआ कार्ब 30 उपयोग हिंदी में
बालो की समस्या के लिए, कमजोरी के लिए,त्वचा के लिए, छोटे बच्चो के लिए, अनियमित मासिक धर्म के लिए, दिमाग़ सम्बन्धी विकारो के लिए
ये ऊपर दी गयी सभी बीमारियों में काम करता है होम्योपैथिक डॉक्टर केलकेरिआ कार्ब 30 का इस्तेमाल तब करते है जब किसी मरीज को होम्योपैथिक दवा शुरू करनी हो इसलिए वो इसे काम पावर में देकर देखते है अगर इससे मरीज ठीक हो गया तो अच्छा नहीं तो पॉवर बढ़ा के दी जाती है
11. Calcarea carb 200 benefits | केलकेरिआ कार्ब 200 के फायदे
अगर इसके फायदे की बात करू तो त्वचा, बालो, स्वशन, कमजोरी, अनियमित मासिक धर्म, मोटापा और कई सारे विकारो में इस होमियोपैथी दवा को दिया जाता है इसके फायदे ही फायदे है तथा अगल अलग स्थिति में इसे अलग अलग पावर में दिया जाता है
Side effects of Calcarea Carb | केलकेरिआ कार्ब के दुष्प्रभाव
वैसे तो इसका कोई खास दुष्प्रभाव नहीं है क्यकि इसे सिप शैल की परत के विचूर्णन प्रक्रिया द्वारा तैयार किया जाता है। लेकिन आपको इसे किसी अच्छे होमियोपैथी डॉक्टर की सलाह में लेना चाहिए ताकि ये आपके लिए जितना हो सके उतना फायदा करे
FAQ
12. केलकेरिआ कार्ब 30 हमें कब लेना चाहिए ?
केलकेरिआ कार्ब 30 अगर आप होमियोपैथी दवा की शुरुआत कर रहे है और आप 18 साल से ज्यादा के है तो आप इसे 30ch पावर में ले सकते है अगर आप को कोई गंभीर बीमारी है तो आप इसे किसी अच्छे जानकार होमियोपैथी डॉक्टर किसकी सलाह में ले
13. केलकेरिआ कार्ब 200 हमें कब लेना चाहिए ?
केलकेरिआ कार्ब 200 अगर आपको कोई बिमारी थी और केलकेरिआ कार्ब 30 के इस्तेमाल से वो धीरे धीरे ठीक हो रही है और आप चाहते हो की धीरे की बजाये आप जल्दी ठीक हो जाये तो आप केलकेरिआ कार्ब 200 को ले सकते है लेकिन ध्यान रहे डॉक्टर की सलाह में ही ले
दूसरा कारण आप बार बार दवा लेना भूल जाते है तो तो भी आप केलकेरिआ कार्ब 200 का इस्तेमाल कर सकते है बशर्ते इसका इस्तेमाल अब आपको रोज की बायजे
14. केलकेरिआ कार्ब 30 और 200 में कहा से खरीद सकता हूँ
आप इसे पास के होम्योपैथिक स्टोर या ऑनलाइन अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से मंगवा सकते है