- परिवार के चार सदस्यों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
मेरठ! शहर में थाना लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा(अहमदनगर) में आंधी और बारिश एक परिवार पर मौत बनकर टूट पड़ी। मकान की छत गिरने से पूरा परिवार छत के मलबे में दब गया। मलबे में दबे छह को जैसे तैसे मलबे से बाहर निकाला।



सभी को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग इक्टठा हो गए। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य किया।
लक्खीपुरा गली नंबर 15 में इंतखाब अपने परिवार के रहता है। इंतखाब मजदूरी करता है। शुक्रवार को वह पत्नी रुखसार, 9साल की बेटी माहिरा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर पर था। जैसे ही तेज आंधी और बारिश शुरू हुई तो पड़ोसी पड़ोसी अयूब की दीवार उनके मकान की छत पर आ गिरी। जिसके कारण इंतखाब के मकान की छत भरभराकर जमीदोज हो गई। मकान के मलबे में पूरा परिवार दब गया। मकान गिरने की आवाज और चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद परिवार के सभी सदस्य इंतखाब की बहन तरन्नुम पत्नी इकरामुददीन और उसकी बेटी मायरा और नायरा, भाई दिलशाद और उसकी बेटी रिमसा व रुखसार, मायरा को निकाल लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक रुखसार और उसकी 9 महीने की बच्ची माहिरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मां बेटी की मौत की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौहल्ले के लोग और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे।
रुखसार ने किया था पड़ोसी से दीवार ऊंची करने का विरोध
स्थानीय लोगों के मुताबिक इंतखाब के पड़ोसी ने अपने मकान की दीवार को अधिकऊचा कर दिया। जिसका रुखसार विरोध कर रही थी। रुखसार ने ऊंची दीवार के गिरने की आशंका जतायी थी। इसको लेकर दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ था। रुखसार ने जिसकी आशंका जतायी थी वही हुआ। पूरा परिवार मकान में दब गया।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
– लक्खीपुरा में मकान के मलबे में परिवार के दबने और दो लोगों की मौत की सूचना पाकर थाना लिसाड़ी गेट और लोहिया नगर पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
ये भी जरूर पढ़ें–
- पहाड़ की तरफ सैलानियों का कूच, जाम ही जाम
- 200 करोड़ के फर्जीवाड़े को लेकर ईडी ने मारा मेरठ में बिल्डर केआवास पर छापा
- मोदीपुरम तक शीघ्र शुरू होगा नमो भारत ट्रेन का ट्रायल, मोदीपुरम पर बिछा ट्रैक
- राहत, आवासीय भूखंड में दुकान बनाना होगा आसान
- बदमाशों से भिड़ गई साहसी महिला, लूट करे बगैर भी भागे बदमाश
- ये कैसा समझौता जब दिल ही नहीं मिले, अब पार्षद कर्मचारियों की कराएंगे परेड
- अब टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा! सरकार ला रही है नई ‘सैटेलाइट टोल नीति’, जानिए कैसे बदलेगी आपकी हर यात्रा