मेरठ। बुरे काम का बुरा नतीजा, ये लाइनें ऐसे सभी लोगों पर चरितार्थ होती हैं जो बुरा काम करते हैं और बाद में पुलिस की गोली का शिकार होते हैं। ऐसा ही मामला मेरठ जनपद के इंचौली थाना क्षेत्र में हुआ। थाना पुलिस ने गोकशी करने वाले दो लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के दौरान पुलिस गोली आरोपियों के पैर में लगी। जिसमें वह घायल हो गए।

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्ना ने इंचौली पुलिस को सूचना मिली की गोकशी करने वाले मुस्तफा पुत्र जमील निवासी खरदौनीइंचौली और फिरोज पुत्र सजाउद्दीन निवासी ग्राम खरदौनीइंचौली अपने अन्य साथी के साथ मिलकर गोकशी करने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने मुस्तफा व फिरोज को कस्बा इंचौली बाजार से ही पकड़ लिया।
पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि वह अपने दो साथी भोलू उर्फ भोला और अकरम निवासी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर के साथ मिलकर गोकशी करने वाले थे। भोला और अकरम लावड़-भगवानपुर मार्ग पर ट्यूबवेल के पास हमारा इंतजार कर रहे हैं। पुलिस दोनों की तलाश में वहां पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी गोलीबारी में दोनों के पैरों में गोली लग गई। आरोपियों के पास से दो छुरे, एक तमंचा, एक बाइक आदि सामान बरामद हुआ है।