खुशखबरी, 14 हजार करोड़ से होगा मेरठ का समग्र विकास

खुशखबरी, 14 हजार करोड़ से होगा मेरठ का समग्र विकास
  • इंटीग्रेटिड डेवलपमेंट प्लान को लेकर कमिश्नर ने की बैठक
  • जल निगम, पीडब्लूडी सहित कई विभाग प्रस्ताव देने में पीछे

मेरठ। अब वह दिन दूर नहीं जब मेरठ विकास में प्रयागराज से भी खूबसूरत और व्यव​स्थित दिखाई देगा। इसके लिए इंटीग्रेटिड डेवलपमेंट प्लान तैयार हो गया है। मंगलवार को मंडलायुक्त सभागार में सभी विभागों के अ​धिकारियों ने प्रस्तावों पर चर्चा की। मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद के सामने विभागों ने 14 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव रखे। सभी विभागीय अधिकारियों ने मेरठ के समग्र विकास को लेकर अपनी राय प्रस्तुत की। अंत में निर्णय लिया गया कि 17 अप्रैल को एक बार फिर बैठक बुलायी जाएगी। ताकि इसके बाद शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों के सामने सभी प्रस्ताव रखकर अंतिम निर्णय लिया जा सके।

WhatsApp Image 2025 04 15 at 9.53.37 PM 1

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ को भी प्रयागराज की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी। जिसको लेकर मंडलायुक्त ने सभी विभागों के अ​धिकारियों से इंटीग्रेटिड डेवलपमेंट प्लान के लिए प्रस्ताव मांगे। एक सप्ताह पहले ही बैठक करके प्रस्ताव लिए गए थे। जिनपर अब मंथन किया गया। नगरायुक्त ने कुछ साढ़े तीन करोड़ के नए प्रस्ताव देकर बजट को 11 हजार करोड़ से 14 करोड़ पहुंचा दिया है।

बैठक में नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने शहर में पार्किंग, सडक, गौशाला, सॉलिड वेस्ट निस्तारण प्रोजेक्ट, सीवेज सिस्टम, पेयजल सुविधा, उपवन योजना, थीम पार्क, ट्रैफिक पार्क, डिजीटललाईब्रेरी और काली नदी के सौन्दर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव दिए। मेरठ विकास प्रा​धिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने पार्क, नौचन्दी मेले में निर्माण कार्य, आउटर एवं इनर रिंग रोड, एलीवेटेड रोड, सड़क चौडीकरण, पार्किंग, बस शैल्टर, मेरठ की इंडस्ट्रीयल एवं आवासीय प्रगति, ज्वैलरी हब, ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव दिए। जल निगम, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, एनएचएआई, वन विभाग, सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारियों ने प्रस्ताव देने में कोताही बरती है। जिसपर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाते हुए दो दिन के भीतर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।

मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व हुई बैठक में 11हजारकरोड़ के प्रस्ताव आए थे। अब साढ़े तीन करोड़ के प्रस्ताव नगर निगम ने नए दिए हैं। सभी प्रस्ताव 14 हजार करोड़ के हो चुके हैं। जिनपर मंथन हो चुका है। प्रस्तावों को लेकर जनप्रतिनिधियों के सामने रखकर सुझाव लिए जाएंगे। बैठक में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह,सीडीओ नूपुर गोयल, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी जरूर पढ़ें–हरियाणा के सीएम ने बोली बड़ी बात, हरियाणा तो जीत लिया अब बिहार में फहरा देना सम्राट की विजय का झंडाNew Aadhaar Authentication App: अब आधार कार्ड की कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं! सरकार ने लॉन्च किया नया ऐप – पहचान होगी चुटकियों मेंजनता को राहत भरी खबर, अब पाॅश मशीन से कार, बाइक, ई-रिक्शा का मौके पर भी भरा जा सकेगा चालानअब वंदे भारत में यात्रा के दौरान कश्मीर की वादियों का ले सकेंगे आनंदट्रेनों में खूब करो सैर: गर्मियों में यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनहिमालय की गोद में सबसे लंबी रेलवे की सुरंगें: इंजीनियरिंग का चमत्कार

ये भी जरूर पढ़ें–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *