जनता को राहत भरी खबर, अब पाॅश मशीन से कार, बाइक, ई-रिक्शा का मौके पर भी भरा जा सकेगा चालान

अब वंदे भारत में यात्रा के दौरान कश्मीर की वादियों का ले सकेंगे आनंद 1 1
  • उप्र सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, वाहन स्वामियों की परेशानी होंगी कम
WhatsApp Image 2025 04 12 at 11.07.42 PM

लखनऊ। अब वाहन का चालान भरने के लिए आरटीओ ऑफिस या फिर न्यायालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उप्र सरकार ने ऐसी ​स्थिति में वाहन स्वामी को राहत देने का काम किया है। यानी सरकार ने उप्र के प्रत्येक जिले में आरटीओ को कम से कम दो -दो पॉश मशीन जारी कर दी हैं।

आरटीओ या एआरटीओ प्रवर्तन वाहनों की चैकिंग करते समय साथ रखेंगे। जिस भी वाहन का चालान होगा। उस चालान को भरने की सुविधा पाॅश मशीन में होगी। वाहन चालक अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर बार कोड़ के माध्यम से पॉश मशीन से अपने वाहन का चालान मौके पर ही भर सकेंगे। यह व्यवस्था इसी माह शुरू होने वाली है।

अभी तक आरटीओ विभाग के अ​धिकारी किसी भी वाहन का यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान करते हैं तो वाहन स्वामी को चालान भरने के लिए आरटीओ ऑफिस जाना पड़ता है। किराया आदि में अ​धिक खर्च हो जाता था। कई बार आरटीओ विभाग के अ​धिकारियों द्वारा किया गए चालान की रा​शिअ​धिक भी होती है और गलत तरीके से चालान कर दिया जाता है तो वाहन स्वामी को समस्या के समाधान के लिए न्यायालय की शरण लेनी पड़ती थी। अब नई व्यवस्था में वाहन स्वामियों को कुछ राहत मिलने वाली है।

दलालों का नहीं लेना पड़ेगा सहारा

वाहन का चालान भरने के लिए आरटीओ विभाग के बाहर बैठने वाले दलालों का भी वाहन स्वामी को सहारा नहीं लेना पड़ेगा। इस व्यवस्था से वाहन स्वामी को तो राहत मिलेगी ही सा​थ ही सरकार की भी अ​धिक राजस्व समय से प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *