- डिफेंस एंक्लेव बी पॉकेट रेजिडेंसलवैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुदेश राणा समेत सभी को दिलाई शपथ
मेरठ। डिफेंस एंक्लेव बी पॉकेट रेजिडेंसलवैलफेयर सोसायटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुदेश राणा ने कहा कि सोसायटी के सभी लोगों ने जो हम पर भरोसा जताया है। वह उनकी उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

डिफेंस एंक्लेव की बी पॉकेट में रहने वाले सभी परिवारों के सहयोग में सदैव खड़ा रहेंगे। सोसयटी में बिजली, पानी, साफ सफाई, पार्क का सौंदर्यीकरण, बीमारियों से बचाव के लिए कीटनाशक छिड़काव आदि कार्य कराने का काम किया जाएगा।

सुदेश राणा ने रविवार को कम्यूनिटी हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सोसायटी के सभी लोगों को आश्वासन दिया। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर सभी का स्वागत किया। कार्यकारिणी के संरक्षक ले. जनरल जेएस वर्मा, उपाध्क्ष विनोद यादव, महासचिव उदयवीर सिंह, सचिव चरण सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज राजपूत, सदस्य आरडी भारद्वाज, शिवकुमार शर्मा, केके अरोडा, राम प्रेमी, सीके शर्मा, कुलभूषण बहल, नरेन्द्र सिंह, नरेश गिरि, मुकेश पुंडीर, भरत सिंह आदि को कर्नल विनोद उज्जवल ने फूलमाला पहनाकर शपथदिलायी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिसिंपल रामपाल सिंह ने की और संचालन विनोद यादव ने किया। इस अवसर पर अरुण सांगवान, डॉ. राजवीर सिंह, तहसीलदार केपी सिंह तालियान, डॉ. हरपाल सिंह, मनोज त्यागी, रोहित चौधरी, विक्रांत जावला, राजकुमार कुशवाहा, संतलाल, डॉ. श्रीराम प्रेमी, प्रियंका सिंह, सतवीर राणा आदि मौजूद रहे।
ये भी जरूर पढ़ें–
- New Aadhaar Authentication App: अब आधार कार्ड की कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं! सरकार ने लॉन्च किया नया ऐप – पहचान होगी चुटकियों में
- जनता को राहत भरी खबर, अब पाॅश मशीन से कार, बाइक, ई-रिक्शा का मौके पर भी भरा जा सकेगा चालान
- अब वंदे भारत में यात्रा के दौरान कश्मीर की वादियों का ले सकेंगे आनंद
- ट्रेनों में खूब करो सैर: गर्मियों में यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेन
- हिमालय की गोद में सबसे लंबी रेलवे की सुरंगें: इंजीनियरिंग का चमत्कार