फलावदा: नगर पंचायत द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारम्भ वार्ड एक के मौहल्ला जोगियान से चेयरमैन अब्दुस समद और अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया । यह अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।
अभियान के दौरान नगर में विशेष सफाई, फोगिंग, कीटनाशक दवाई छिडकाव, सैनिटाईजेशन, आदि कार्य किए जाएंगे। इस दौरान जनता को व्यक्तिगत स्वच्छता के उपाय, खुले में शौच न करने, शुद्व पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता किया जायेगा। इस मौके पर दयाचन्द सभासद/सदस्य जिला योजना समिति मेरठ, अकरम सभासद, फहीम अहमद लिपिक व निकाय के कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।