मंदिर में खून, कहीं बली कांड तो नहीं

मंदिर में खून, कहीं बली कांड तो नहीं

स्थानीय लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने गंगाजल से करायी मंदिर की धुलाई

आ​खिर किसने किया मंदिर में खून ही खून, क्या यहां कोई तंत्र विद्या की गई है या फिर हकीकत में किसी का यहां खून किया गया। सच्चाई क्या है यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन इतना जरूर है कि मेरठ की शताब्दीनगर कालोनी के लोगों ने मंदिर में खून को लेकर हंगामा किया। उधर पुलिस ने लोगाें को शांत करके मंदिर की गंगाजल से धुलाई करायी।

WhatsApp Image 2025 04 18 at 5.26.52 PM 1

दिल्ली रोड पर मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में शताब्दीनगर के सेक्टर एक में मां भगवती माता का मंदिर है। कुछ लोगों ने देखा कि मंदिर परिसर में फर्श पर खून ही खून है। थोड़ी ही देर में खून पड़े होने की सूचना पूरी कालोनी में फैल गई। स्थानीय लोगों ने मंदिर में बली देने की आशंका जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मंदिर के प्रवेश द्वार पर खून से हिन्दी भाषा मे तीन शब्दों लिखे थे। जो समझ से परे थे। लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो को समझा बुझाकर शांत किया और आरोपी की पहचान कर शीघ्र ही पकड़ने का आश्वासन दिया।

ये भी जरूर पढ़ें–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *