MBA चायवाला ने खरीदी लग्जरी Mercedes GLE

MBA चायवाला ने खरीदी लग्जरी Mercedes GLE, करोड़ों में जाती है गाड़ी की कीमत !

जब प्रफुल्ल बिल्लोरे ने IIM अहमदाबाद इंस्टीट्यूट के सामने ‘MBA Chaiwala’ के नाम से चाय की दुकान शुरू की थी, तब वह पहली बार सुर्खियों में आए थे। अब उनकी इस कंपनी के सैकड़ों आउटलेट देश भर में हैं। वर्तमान में प्रफुल्ल ने नई Mercedes Benz GLE SUV खरीदी है।

एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर और IIM ड्राप आउट प्रफुल्ल बिल्लोरे आज पहचान की आवश्यकता नहीं हैं।कॉलेज से निकलकर MBA चायवाला के नाम से कारोबारी दुनिया में कदम रखने वाले प्रफुल्ल ने अपनी गैराज में ब्रांड न्यू लग्जरी Mercedes-Benz GLE को शामिल किया है. सोशल मीडिया पर प्रफुल्ल अपने तरह-तरह के वीडियो और पोस्ट के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.अब उन्होनें इंस्टाग्राम पर अपने इस नई सवारी का एक वीडियो भी शेयर किया है जो कि काफी पसंद किया जा रहा है.

मैं समझता हूँ कि प्रफुल्ल बिल्लोरे के बारे में जानकारी आपको उपयोगी लगी। उन्होंने एक ऐसी कहानी लिखी है जो युवा उद्यमियों को प्रेरित करती है। वे अपने कठिन परिश्रम, निष्ठा और दृढ़ संकल्प से अपने सपनों को पूरा करने में सफल हुए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने फॉलोअर्स के साथ इस अनुभव को साझा करते हुए अपने उद्यमित्व के बारे में भी संदेश दिया है।

जब प्रफुल्ल बिल्लोरे ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद के सामने एक चाय की दुकान खोली थी, तब वे पहली बार सुर्खियों में आए थे।वर्तमान में उनके फार्म के 200 से अधिक आउटलेट्स देशभर में हैं।

बहुत से लोग उनके व्यवसाय के नाम को MBA कोर्स से जुड़ते हुए देखते हैं, हालांकि ऐसा नहीं है। नके फर्म में MBA का अर्थ, ‘मिस्टर बिल्लोरे अहमदाबाद’ है.प्रफुल्ल ने अपनी इस लग्जरी SUV की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.  तो आइये जानते हैं कैसे की एमबीए चायवाला की ये लग्ज़री कार-

https://www.instagram.com/reel/CojxJRUDi_V/

Mercedes-Benz GLE:

Mercedes-Benz GLE एक बेहतरीन सेलिंग लग्जरी SUV ब्रांड है। इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 88 लाख रुपये से शुरू होती है और 1.05 करोड़ रुपये तक जा सकती है।इस मर्सिडीज एसयूवी के तीन वेरिएंट्स होते हैं, जिनमें 300डी, 400डी और 450डी पेट्रोल शामिल होते हैं।

मेरठ, उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव पांची में जन्मे और पले-बढ़े रोहित सैनी पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन उनका असली जुनून लोगों तक जानकारी पहुँचाना है। वो मानते हैं कि सीखना तभी आसान और असरदार होता है जब जानकारी अपनी ही भाषा में मिले। इसी सोच के साथ उन्होंने यह खास प्लेटफॉर्म बनाया, जहाँ जटिल से जटिल विषयों को आसान और साफ़ भाषा में समझाया जाता है—वो भी हिंदी में, ताकि हर कोई बिना किसी रुकावट के सीख सके।

Previous post

एक ऐसी कंपनी है जो शिफ्ट खत्म होने के बाद कर्मचारियों को कहती है ‘आराम करो’

Next post

Aadhaar Card Holders: आधार कार्ड होल्डर्स के लिए बड़ी खबर! UIDAI ने 10 साल पुराने आधार कार्ड के बारे में एक नया आदेश जारी किया है, जानें तुरंत विवरण

Post Comment

You May Have Missed