
सो गए हैं देव,अब चार माह नहीं हो सकेंगे शुभ विवाह
4 नवम्बर की प्रात: लौटेंगे देव हमारे लोक, तभी शुरू होंगे शुभ कार्य मेरठ। आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को जगपालक भगवान विष्णु आध्यात्मिक जगत के क्षीर सागर में विराजे शेष नाग की शैय्या पर योग निद्रा में चार माह के लिए चले गए हैं। नाभि कमल में विराजे, सृष्टि रचयिता ब्रह्मा जी के साथ…