मोना लिसा की पेंटिंग का रहस्य मोना लीसा पेंटिंग दुनिया की अभी तक की सबसे मशहूर पेंटिंग में से एक जिसे बनाया गया था एक इटेलियन आर्टिस्ट लेओनार्दो द विन्ची द्वारा
मोना लीसा की पेंटिंग को लेकर हमेशा से ही लोगो के मन में एक क्वेश्चन मार्क है की आखिर ये पेंटिंग है किसकी है और मोना लीसा की पेंटिंग का रहस्य आखिर है क्या ?
About mona lisa | मोनालीसा के बारे में
मोनालीसा जितने भी दस्तावेज अभी तक मिले है उसके अनुशार मोना लीसा की पेंटिंग को बनाया गया था साल 1503 में लेओनार्दो द विन्ची द्वारा।
इस पेंटिंग को लेकर सबसे पहला खुलासा Giorgio Vasari के द्वारा हुआ था ये वो आदमी है 1550 में लेओनार्दो द विन्ची की आत्म कथा लिखी थी।
इनका कहना इस पेंटिंग में जो महिला है उसका जिनकी शादी Florence के रहने वाले francesco del Giocondo जो पैसे से एक सिल्क व्यापारी थे और इन्ही सिल्क के व्यापारी ने अपनी पत्नी की पेटिंग बनवायी थी।
और शादी के बाद मोना लीसा का नाम पड़ गया lisa Del Giocondo और में आपकी जानकारी के लिए बता दू एक बहूत बड़ा रहस्य मोना लीसा की पेंटिंग का इसी नाम में छुपा है।
क्युकी इटेलियन में Giocondo का मतलब हसमुख या हमेशा मुस्कुराने वाला होता है।
ये बात पढ़कर भले ही छोटी लगती हो लेकिन मोना लीसा की पेंटिग के आधे से ज्यादा रहस्य उसकी हसी में छुपे हुए है |
why mona lisa painting is so famous | मोना लीसा की पेंटिंग पूरी दुनिया की सबसे मसहूर पेंटिंग क्यों है
इसके पीछे दरअशल कई कारण है जिसमे से एक है की मोना लीसा की पेंटिंग को उस ज़माने की दुनिया की पहली ऐसी पेंटिंग थी जिसे इतनी बारीकी से बनाया गया थाऔर दूसरा कारण जिसकी वजह से मोना लीसा की पेटिंग इतनी फेमस है वो है इस पेटिंग का मुस्कुराता हुआ चेहरा जैसे ही आप मोना लीसा की पेंटिंग को देखेंगे आपको एक हल्की सी मुस्कराहट दिखाई देगी लेकिन जैसे ही आप इसके होठो की तरफ देखोगे आपको ये पेटिंग थोड़ी सीरियस होते दिखाई देगी ऐसा कहा जाता है की इसी मुस्कराहट को बनाने के लिए
लेओनार्दो द विन्ची को सबसे ज्यादा समय लगा और ऐसा भी कहा जाता है लेओनार्दो द विन्ची इस पेंटिंग के लिए हॉस्पिटल में मरे हुए लोगो को भी स्टडी करने जाते थे की लोगो की हसी कैसे आती है
और ऐसा भी कहा जाता है मोना लीसा की मुस्कराहट को बनाने के लिए लेओनार्दो द विन्ची ने कई और चीजों की भी पढाई की तब जाकर उन्होंने इस पेंटिंग में इतनी बारीकी से काम किया
इस पेटिंग के बारे में ये भी कहा जाता है आप होतो को छोड़कर कही भी देखे आपको ये पेटिंग हल्की मुस्कराहट के साथ दिखाई देगी
और यही वो रहस्य है जिसके लिए मीणा लीसा की पेंटिंग इतनी फेमस है जिसे बनाने के लेओनार्दो द विन्ची को सालो की म्हणत लगी
some other research about mona lisa painting | मोना लिसा पेंटिंग के बारे में कुछ अन्य शोध
इस पेंटिंग के बाद लोगो ने नई नई तरह की कहानियां बनाई की ये ऐसी हो सकती या फिर ऐसी हो सकती है और उन्ही में से एक उन्ही मे से एक बात यह भी निकल कर आयी की वह पेंटिंग खुद की लेओनार्दो द विन्ची की है
साल 1987 Lillian Schwartz ने इस बात को माना था की ये पेटिंग खुद लेओनार्दो द विन्ची की है लेओनार्दो द विन्ची ये देखना चाहते की अगर को एक महिला होते तो कैसे दिखते
FAQs
mona lisa painting price in rupees ? | मोना लीसा की पेंटिंग रुपयों में ?
मोना लीसा की पेंटिंग को बेचा नहीं जा सकता लेकिन कई आकड़ो के अनुशार अगर अगर इसे रुपयों में बात करे तो ये करीब 5,159 करोड़ रूपए होता है आकड़े ऊपर निचे हो सकते है
where is mona lisa painting ? | मोना लीसा की पेंटिंग कहाँ है ?
मोना लीसा की पेंटिंग को Louvre Museum में रखा गया है
why is mona lisa so famous ? |मोना पेंटिंग प्रसिद्ध क्यों है ?
मोना लीसा पेंटिंग की पॉपुलैरिटी के पीछे उसकी रहस्य्मयी मुस्कराहट है जो हर दिशा से देखने में मुस्कुराती हुई दिखाई देती है लेकिन अगर आप पेंटिंग के होठो की तरफ देखो तो वो थोड़ी सेरियस दिखाई देती है
mona lisa painting price ? | मोना लीसा पेंटिंग का मूल्य ?
अमेरिकी डॉलर में बात करे तो 100 million के आसपास इसका अनुमान लगाया जाता है
why is the mona lisa painting so famous ? | ये पेंटिंग इतनी फेमस क्यों है ?
मोना लीसा पेंटिंग इतनी महंगी होने के पीछे इसकी बनावट और मोना लीसा की रहस्य्मयी मुस्कराहट और जिस ज़माने में इसे तैयार किया गया था उस जमाने में ऐसी बारीक़ कारीगरी करना अपने आप में एक खास बात है