Auto sweep facility: आपको आपके सेविंग्स या करंट बैंक अकाउंट पर FD वाला ब्याज मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट मे एक सर्विस को इनेबल करवाना होता है। इस सर्विस का नाम ऑटो स्वीप है।
क्या है ऑटो स्वीप फैसिलिटी? What is auto sweep facility?
Auto sweep facility: बैंक सेविंग्स या करंट अकाउंट पर ग्राहकों को ऑटो स्वीप नाम की एक फैसिलिटी देते हैं। इसका फायदा लेने के लिए आपको यह सर्विस इनेबल करानी पडती है। यह एक ऑटोमेटेड फीचर होता है, जो आपके सेविंग्स या करंट अकाउंट को आपके फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट से लिंक कर देता है।
स्वीप इन फैसिलिटी क्या है? What is sweep in facility?
Sweep in facility: स्वीप इन फैसिलिटी मे जब सेविंग्स अकाउंट मे जमा राशि(amount) एक निश्चित लिमिट के पार चली जाती है तो सरप्लस अमाउंट FD में कन्वर्ट हो जाता है। यह लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती है। इस कन्वर्टेड FD के अमाउंट पर बैंक आपको FD के लिए तय ब्याज दर के हिसाब से ब्याज देता है।
स्वीप इन फैसिलिटी मे कस्टमर को सेविंग्स अकाउंट की जमा पर उसके लिए तय ब्याज मिलता रहता है, साथ ही स्वीप इन के तहत कन्वर्ट हुई FD पर उसके लिए तय ब्याज मिलने लगता है। इस तरह कस्टमर को डबल फायदा होता है।
इसके लिए आपको फंड की एक लिमिट तय करनी होती है. कि आपके अकाउंट में कितने अमाउंट के बाद बाकी पैसा एफडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए। जब भी आपके बैंक अकाउंट में उस लिमिट से ज्यादा रकम होती है, सरप्लस अमाउंट एफडी में चला जाता है, जिसपर आपको FD वाला इंटरेस्ट मिलता है। सरप्लस अमाउंट के FD अकाउंट मे चले जाने को स्वीप इन कहते है।
स्वीप आउट फैसिलिटी क्या है? What is sweep out facility?
Sweep out facility: अगर सेविंग्स अकाउंट में रकम लिमिट से नीचे आ जाती है, तो आपके एफडी अकाउंट से उतनी रकम वापस बैंक अकाउंट में आ जाती है।अमाउंट के FD अकाउंट से बैंक अकाउंट मे आने को स्वीप आउट कहते है। इससे आपके बैंक अकाउंट में आपकी खुद की तय की गई फंड की लिमिट मेंटेन होती रहती है और सरप्लस अमाउंट एफडी से इंटरेस्ट देता रहता है।
कैसे इनेबल होगी यह सर्विस? How to enable Auto sweep facility?
Auto sweep facility: बैंक अपने कस्टमर्स को यह सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए अलग-अलग माध्यम देते हैं. कुछ बैंको में इस सर्विस को घर बैठे ही ऑनलाइन भी चालू करवाया जा सकता है और आप इसे अपनी बैंक शाखा(branch) मे जाकर भी इनेबल करा सकते है।
Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका! सरकार की गारंटी, और टैक्स बेनिफिट्स के साथ।
Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड(SGB) भारत सरकार की एक पहल है, जिसे नवंबर, 2015 में शुरू किया गया था। यह एक ऐसी योजना है, जिसे सरकार द्वारा सोने के मुद्रीकरण के लिये शुरू किया गया था। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड(SGB) भौतिक सोने(Physical Gold) के विकल्प के रूप में जारी किए जाते हैं।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड(SGB) को आप घर पर बैठे ही ऑनलाइन खरीद सकते हैं, जबकि फिजिकल गोल्ड खरीदने के लिए आपको बाजार में जाना पड़ेगा और साथ ही Sovereign Gold Bond पर आपको 2.5% सलाना ब्याज भी मिलता है, जो अर्ध-वार्षिक(half yearly) देय है और यह ब्याज कर योग्य(taxable) होता है।
इसके बारे में विस्तार से यहां पढ़े👉👉👉👉 Sovereign Gold Bond
3 thoughts on “Auto sweep facility: क्या आप भी अपने सेविंग्स या करंट बैंक अकाउंट पर FD वाला ब्याज चाहते है?”