GTA 6 trailer launched: ऑनलाइन गेम्स के दीवानों के लिए एक बहुत ही बढ़िया खबर आयी है, ये खबर उन लोगों के लिए किसी दिवाली से कम नहीं होगी जो ऑनलाइन गेम्स खेलते हो उसपर कंटेंट बनाते हो, या गेम्स खेलकर पैसे कमाते हो। तो दिल थामकर बैठ जाईये क्योंकि आपके बचपन का साथी GTA(ग्रैंड थेफ्ट ऑटो) वापस आ रहा है, ये गेम बनाने वाली रॉकस्टार गेम्स कंपनी ने अपने ऑफ़िशियल सोशल मीडिया हैंडल्स से GTA-6 के ट्रेलर लॉन्च कर ये जानकारी साझा की है।
GTA 6 trailer launched: टिकटॉक पर लीक होने की वजह से करना पड़ा GTA 6 का ट्रेलर रिलीज
कंपनी ने ट्रेलर X और यूट्यूब पर डाला है जहाँ आप इसे देख सकते है, बात बस ट्रेलर लॉन्च होने की नहीं है बल्कि इस से परे ये बात अनप्लांड ट्रेलर लॉन्च की है, दरअसल ये लॉन्च टिकटॉक पर गेम के ट्रेलर के लीक हो जाने के बाद किया गया है और जिस से ये बात स्पष्ट हो जाती है कि कंपनी को ये ट्रेलर तयसीमा से पहले ही रिलीज़ करना पड़ा, अब बात है कि ट्रेलर तो आ गया अब पूरा गेम कब आएगा?
तो इसका जवाब है कि पूरे गेम के लिए अभी आपको लम्बा इन्तजार करना होगा यानी पूरा गेम साल 2025 तक PlayStation 5 और Xbox Series X और Series S पर आ जाएगा। कंपनी ने फ़िलहाल गेम के कंप्यूटर यूज़र्स के लिए गेम्स के उपलब्ध होने की जानकारी नहीं दी है।
आप नीचे GTA 6 trailer देख सकते हैं:
क्या है GTA सीरीज़?
GTA एक वीडियो गेम है जिसे रॉकस्टार गेम्स सीरीज़ के रूप में रिलीज़ किया गया है, इस गेम के अब तक 17 पार्ट आ चुके हैं। गेम का पहला पार्ट 1997 में आया था और गेम का लास्ट पार्ट यानी 16वां पार्ट 2013 में आया था। और अब गेम का 17वां पार्ट आएगा।
इस गेम GTA 6 के लांच को लेकर इतनी चर्चाएं क्यों हैं?
दरअसल ये गेम उन 90 के दशक के हर बच्चे की बचपन की यादों से जुड़ा है, जब भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों में कम्प्यूटर्स खरीदने की शुरुआत हुई उसी के साथ शुरू हुआ GTA का क्रेज़, GTA से पहले MARIO वीडियो गेम आया था लेकिन जो जुड़ाव GTA के साथ बना वो शायद ही उस वक्त किसी और गेम के साथ बना हो इसका कारण था गेम में थी एक्शन, एडवेंचर, ड्राइविंग और कभी-कभी रोल प्लेइंग, चालबाज़ी और रेसिंग जैसी खासियतें, ये ही कारण रहा कि ये गेम एक जूनून की तरह भारतीय किशोरों और वयस्कों फ़ैल गया।
गौरतलब है कि गेम आपराधिक प्रवर्ति को दर्शाता था इसलिए यह विवाद का मुद्दा भी कई बार बनते हुए नजर आया। इस गेम में एक आदमी अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती को अंजाम देता है, लोगों के बीच दहशत फैलाता है, चोरी करता है, कई बार मारा जाता है।
बच्चों और नौजवानों में इस गेम से कोई भी आपराधिक मानसिकता न पनपे इस पर अक्सर चर्चाएं होती रही, बावजूद इसके गेम का जूनून कम नहीं हुआ। और ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि आज भी गेम का क्रेज़ बरक़रार है तभी तो गेम पहले टिकटोक पर लीक हुआ, और उसके बाद कम्पनी ने गेम लीक की बात स्वीकारते हुए गेम के ट्रेलर को यूट्यूब पर लॉन्च कर यूज़र्स से गुजारिश की आप ट्रेलर यूट्यूब पर ही देखें।
Excellent