- महात्मा ज्योतिबाफूले के दिखाए रास्ते पर चलकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाने का दिया संदेश
- गुरुग्राम में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की ओर से आयोजित राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जहां समाज के लोगों को समता मूलक समाज की स्थापना करने और समाज से शिक्षा की ज्योति जलाने वाले महात्मा ज्योतिबाफूले के बताए रास्ते पर चलकर शिक्षा के क्षेत्र में आग्रणी रहने की सलाह दी वहीं सैनी समाज के लोगों में राजनीतिक चेतना भरने का भी काम किया। उन्होंने कहा कि आपने हरियाणा तो जीत लिया, अब बिहार की बारी है। बिहार में आने वाले चुनाव में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जीत का झंडा फहरा देना। उन्होंने अपनी हरियाणा सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए संचालित योजनाओं को भी गिनाया।

सीएम नायक सिंह सैनी रविवार को गुरुग्राम में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की ओर से आयोजित राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूलों को याद करते हुए कहा कि महात्मा फूले ने शिक्षा व समाज को सशक्त बनाने और बुराईयों को मिटाने का काम किया। उन्होंने सामाजिक परिवर्तन किया। हमें खुशी है कि वह न केवल समाज सुधारक थे , बल्कि उन्होंने समाज की गहराई में फैले अन्याय व भेदभाव को पहचाना और खत्म करने का काम किया।
उन्होंने बालिका शिक्षा , विधवा विवाह और दलित उत्पीडन के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही हर व्यक्ति और समाज का उत्थान हो सकता है। उन्होंने सभी से आहवान करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया।

महिलाओं को जब शिक्षा देना अपराध माना जाता था तब महात्मा फूले ने अपनी पत्नी सावित्री बाई को पढ़ाया और स्कूल खोले। हमें समाज की कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। मृत्युभोज और दहेज जैसी बुराईयों को खत्म करने का काम करें। उन्होंने सैनी समाज के गुलाब सिंह सैनी, जगदेव प्रसाद, मेजर ध्यानचंद जैसे कई महान लोगों के संबंध में बताया।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा ज्योतिबा फूले की तरह ही राष्ट्र के उत्थान ओर कल्याण के लिए कार्यक्रम चला रहे हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना चल रही है। सबका साथ सबका विकास पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा में दो बड़ी परियोजना जैसे महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, जिससे पूरे देश जुड़ेगा उसका उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा यमुना नगर के अंदर 800 मेघावट यूनिट के प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे।

इस अवसर पर उप्र सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल, राज्यसभा सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी, पूर्व मंत्री डा. धर्मसिंह सैनी, भाजपा नेता समय सिंह सैनी एडवोकेट, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सैनी, सेवानिवृत पीसीएस योगराज सैनी आदि ने भी अपने विचार रखे।
- ये भी जरूर पढ़ें–
- सोसायटी के सभी निवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा: सुदेश राणा
- New Aadhaar Authentication App: अब आधार कार्ड की कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं! सरकार ने लॉन्च किया नया ऐप – पहचान होगी चुटकियों में
- जनता को राहत भरी खबर, अब पाॅश मशीन से कार, बाइक, ई-रिक्शा का मौके पर भी भरा जा सकेगा चालान
- अब वंदे भारत में यात्रा के दौरान कश्मीर की वादियों का ले सकेंगे आनंद
- ट्रेनों में खूब करो सैर: गर्मियों में यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेन
- हिमालय की गोद में सबसे लंबी रेलवे की सुरंगें: इंजीनियरिंग का चमत्कार
- हरियाणा के सीएम ने बोली बड़ी बात, हरियाणा तो जीत लिया अब बिहार में फहरा देना सम्राट की विजय का झंडा