लाइफ आनंद क्लिनिक में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियों ने बुझाई आग, लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान

लाइफ आनंद क्लिनिक में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

मेरठ में गुलमर्ग सिनेमा के निकट लाइव आनंद क्लीनिक में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास भवानीपुर निवासी सर्जन डॉ. कुंवर अनीश खान का आनंद लाइफ के नाम से क्लीनिक है। शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते क्लीनिक में आग लग गई। आग की लपटे व धुएं को देखकर लोगों ने फोन कर चिकित्सक को आग की जानकारी दी।

Also Read Section

अस्पताल मैनेजर इमरान मौके पर पहुंचे। मैनेजर व पड़ोसियों ने किसी तरह पानी व रेत डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग बेकाबू हो गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान क्लीनिक के अंदर रखा सारा सामान जल गया। मैनेजर के अनुसार लगभग 20 लाख के आसपास का नुकसान हो गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

ये भी जरूर पढ़ें–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *