मेरठ में गुलमर्ग सिनेमा के निकट लाइव आनंद क्लीनिक में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास भवानीपुर निवासी सर्जन डॉ. कुंवर अनीश खान का आनंद लाइफ के नाम से क्लीनिक है। शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते क्लीनिक में आग लग गई। आग की लपटे व धुएं को देखकर लोगों ने फोन कर चिकित्सक को आग की जानकारी दी।
अस्पताल मैनेजर इमरान मौके पर पहुंचे। मैनेजर व पड़ोसियों ने किसी तरह पानी व रेत डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग बेकाबू हो गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान क्लीनिक के अंदर रखा सारा सामान जल गया। मैनेजर के अनुसार लगभग 20 लाख के आसपास का नुकसान हो गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी जरूर पढ़ें–
- 200 करोड़ के फर्जीवाड़े को लेकर ईडी ने मारा मेरठ में बिल्डर केआवास पर छापा
- मोदीपुरम तक शीघ्र शुरू होगा नमो भारत ट्रेन का ट्रायल, मोदीपुरम पर बिछा ट्रैक
- राहत, आवासीय भूखंड में दुकान बनाना होगा आसान
- बदमाशों से भिड़ गई साहसी महिला, लूट करे बगैर भी भागे बदमाश
- ये कैसा समझौता जब दिल ही नहीं मिले, अब पार्षद कर्मचारियों की कराएंगे परेड
- अब टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा! सरकार ला रही है नई ‘सैटेलाइट टोल नीति’, जानिए कैसे बदलेगी आपकी हर यात्रा