दिल्ली। एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के संपूर्ण संचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिए। शनिवार रात नमो भारत ट्रेन को धीमी रफ्तार में एनसीआरटीसी की टीम द्वारा डाउन लाइन पर न्यू अशोक नगर से सराय काले खां लाया गया।

ट्रायल के दौरान सिगनलिंग सिस्टम की अनुकूलता की जांच के लिए नमो भारत ट्रेन को मैन्युअल तरीके से चलाया गया। इसी कड़ी में आगे एनसीआरटीसी ट्रैक, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) और ओवरहेड पावर सप्लाई सिस्टम जैसे विभिन्न सबसिस्टम के साथ ट्रेन के इंटीग्रेशन और इसके समन्वय का आकलन करने के लिए व्यापक मूल्यांकन करेगी। इसके साथ ही आगामी दिनों में ट्रेन के हाई-स्पीड टेस्ट सहित व्यापक ट्रायल रन किए जाएंगे।
एनसीआरटीसी ने यमुना पर बनाया 626 मीटर का पुल

ट्रायल प्रक्रिया के दौरान नमो भारत ट्रेन ने पहली बार यमुना को पार किया और आगे बढ़ते हुए बारपुला फ्लाईओवर व रिंग रोड के ऊपर से गुजरते हुए सराय काले खां स्टेशन में प्रवेश किया। यमुना को पार करने के लिए एनसीआरटीसी ने कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए 32 पिलर्स पर लगभग 1.3 किमी लंबा पुल तैयार किया, जिसका लगभग 626 मीटर का हिस्सा यमुना पर है और शेष हिस्सा दोनों ओर खादर क्षेत्र में है। यह पुल यमुना नदी पर डीएनडी यमुना पुल के समानान्तर बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर सराय काले खां स्टेशन तक पहुँचने के लिए भारी ट्रैफिक वाले बारपुला फ्लाईओवर और इसके बराबर से गुजर रहे रिंग रोड के ऊपर वायडक्ट निर्माण करना भी एनसीआरटीसी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन एनसीआरटीसी ने इस हिस्से में भी निर्माण को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक साढ़े 4 किमी है सेक्शन

न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक, इस सेक्शन की लंबाई लगभग साढ़े 4 किमी है। इस सेक्शन के संचालित होने पर यात्रियों के लिए सराय काले खां से मेरठ तक वातानुकूलित आरामदायक नमो भारत ट्रेन सेवा उपलब्ध हो जाएगी, जिससे यात्रियों के लिए मेरठ शहर तक निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। हाल ही में, सराय काले खां से न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन के बीच के खंड में ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) को चार्ज किया गया था|
यह कॉरिडोर का प्रारंभिक स्टेशन
सराय काले खां स्टेशन दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का प्रारंभिक स्टेशन है। स्टेशन के फसाड का कार्य, जिसमें छत का निर्माण भी शामिल है, तेज़ी से प्रगति पर है। स्टेशन के कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म स्तर तक जाने के लिए 12 एस्केलेटर और 4 लिफ्ट की व्यवस्था की गई है, जो संचालन के लिए तैयार हैं। इसके अतिरिक्त, स्टेशन के पांच एंट्री-एग्ज़िट स्ट्रक्चर्स का फिनिशिंग कार्य भी चल रहा है और यहां लगाए गए एस्कलेटर्स और लिफ्ट भी संचालन के लिए तैयार हैं। वहीं स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म्स पर प्लेटफॉर्म स्क्रीनडोर्स(पीएसडी) भी लगा दिए गए हैं।
यहां से दिल्ली मेट्रो और रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी भी कनेक्ट
इस स्टेशन से दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन, हज़रतनिज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी और रिंग रोड बस स्टैंड तक मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के तहत निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। दिल्ली सेक्शन की लंबाई कुल 14 किलोमीटर है। इस खंड में आनंद विहार (भूमिगत), न्यू अशोक नगर और सराय काले खां तीन नमो भारत स्टेशन हैं, जिनमें से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनों का परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है और अब सराय काले खां स्टेशन भी जल्द खुलने की दिशा में विकसित हो रहा है।
ये भी जरूर पढ़ें–
- सोसायटी के सभी निवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा: सुदेश राणा
- New Aadhaar Authentication App: अब आधार कार्ड की कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं! सरकार ने लॉन्च किया नया ऐप – पहचान होगी चुटकियों में
- जनता को राहत भरी खबर, अब पाॅश मशीन से कार, बाइक, ई-रिक्शा का मौके पर भी भरा जा सकेगा चालान
- अब वंदे भारत में यात्रा के दौरान कश्मीर की वादियों का ले सकेंगे आनंद
- ट्रेनों में खूब करो सैर: गर्मियों में यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेन
- हिमालय की गोद में सबसे लंबी रेलवे की सुरंगें: इंजीनियरिंग का चमत्कार