RBI Paytm Ban: Paytm पर RBI का बड़ा एक्शन, वॉलेट, FASTag समेत कई सर्विसेस बंद

RBI Paytm Ban: Paytm पर RBI का बड़ा एक्शन, वॉलेट, FASTag समेत कई सर्विसेस बंद

RBI Paytm Ban: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 31 जनवरी 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सख्त पाबंदियां लगाई हैं। इन पाबंदियों के तहत, पेटीएम अब नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता है और मौजूदा ग्राहकों के खातों में 29 फरवरी, 2024 के बाद कोई डिपॉजिट नहीं किया जा सकेगा, तो यूजर्स में इस बात को लेकर चिंता है कि उन्हें कौन-सी सर्विसेस मिलेंगी और कौन-सी नहीं. आइए जानते हैं पूरा मामला

आरबीआई ने इन पाबंदियों को लगाने का कारण कंपनी की अनुपालन मानकों की अवहेलना बताया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि एक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और उसके बाद कंपाइलेशन वैलिडेशन रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने लगातार अनुपालन मानकों की अवहेलना की है। साथ ही, पेटीएम बैंक्स से संबंधित कई और कमियां सामने आई हैं जिसकी वजह भविष्य में इनके खिलाफ और जरूरी एक्शन लिये जाएंगे।

ग्राहकों का क्या होगा?

आरबीआई ने यह भी कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जो मौजूदा ग्राहक हैं वह अपने अभी के अमाउंट का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें वह पैसा सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पर तारीख की कोई पाबंदी नहीं है। आपके खाते में अभी जितना पैसा है उसे आप आगे अपनी इच्छानुसार किसी भी तिथि तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

29 फरवरी के बाद सब बंद

आरबीआई ने कहा है कि 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम ग्राहक अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्टैग व नेशनल मोबिलिटी कार्ड्स में पैसा नहीं डाल पाएंगे। हालांकि, ब्याज, कैशबैक और रिफंड उनके अकाउंट में आ सकते हैं।

RBI Paytm Ban
RBI Paytm Ban

आरबीआई ने कहा है कि 29 फरवरी 2024 के बाद कोई भी बैंकिंग सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा नहीं दी जाएगी। केंद्रीय बैंक ने वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेज और पेटीएम पेमेंट्स सर्विस लिमिटेड की नोडल सेवाएं भी जल्द से जल्द बंद करने को कहा है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पाबंदियों का असर

RBI Paytm Ban
RBI Paytm Ban

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाई गई इन पाबंदियों का बड़ा असर कंपनी के ग्राहकों और कारोबार पर पड़ने की संभावना है। मौजूदा ग्राहकों को 29 फरवरी 2024 के बाद अपने खातों में पैसा नहीं डाल पाएंगे। इससे उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने में परेशानी हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी को नए ग्राहक नहीं मिलेंगे, जिससे उसका कारोबार प्रभावित होगा।

क्या पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पाबंदियां हट सकती हैं?

आरबीआई ने स्पष्ट नहीं किया है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाई गई पाबंदियां कब हट सकती हैं। हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी की अनुपालन मानकों में सुधार होने पर आरबीआई पाबंदियां हटा सकता है।

निष्कर्ष– (RBI Paytm Ban)

आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाई गई पाबंदियां एक बड़ा झटका है। इससे कंपनी के ग्राहकों और कारोबार पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। कंपनी को अपनी अनुपालन मानकों में सुधार करने और आरबीआई की चिंताओं को दूर करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें रोज आंवला खाने के 10 धांसू फायदे जो आपको कर देंगे हेल्दी और फिट!
मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें रोज आंवला खाने के 10 धांसू फायदे जो आपको कर देंगे हेल्दी और फिट!
मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें रोज आंवला खाने के 10 धांसू फायदे जो आपको कर देंगे हेल्दी और फिट! Anjali Arora to play Maa Sita: रामायण फिल्म में सीता का रोल निभाएंगी अंजली अरोड़ा, तैयारियों में लगी?