Task Mate app से पैसे कैसे कमाए जानिए हिन्दी में

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए जानिए हिन्दी में

अगर आप Google कम्पनी के Task Meta app से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा क्योंकि मैं इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूं कि आप Task Mate App से पैसे कैसे कमाए वो भी हिन्दी में व Screenshots के साथ।

Task Mate App Se Paise Kaise Kamaye इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि Task Mate App क्या है? क्योंकि अगर आप किसी एप्लिकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं और आपको पता ही नहीं है कि वो एप्लिकेशन किस बारे में है, कैसे काम करती है आदि, तो आप कभी भी उस एप्लिकेशन से पैसा नहीं कमा पाएंगें । इसलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि Task Mate App क्या है? उसके बाद मैं आपको बताऊंगा कि Task Mate App से कैसे पैसे कमा सकते हैं।

Task mate aap क्या है?

Task Mate App एक छोटे-छोटे task या survey करने की App है जिसे भारत में 2020 में Google के द्वारा लांच किया गया था। इस App में आपको हर एक task पूरा करने पर 10-70 रू तक मिलते हैं यह पैसा आप बड़ी ही आसानी से अपने Bank Account में withdraw भी कर सकते हैं।

Task Mate App से कैसे पैसे कमाए?

Task Mate App से कैसे पैसे कमाए?

Task Mate App से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा। ताकि आपको कोई किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

1.Playstore पर जाएं और Task Mate टाइप करें

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Playstore में जाना होगा और Search बार में Task Mate टाइप करना होगा।

2.Install पर क्लिक करें

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए

Task Mate app को डाउनलोड करने के लिए आपको Install button पर क्लिक करना होगा।

3.Open पर क्लिक करें

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए

Install पर क्लिक करने के कुछ देर बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे अब आपके Open वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

4.Get Started पर क्लिक करें

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए

Task Mate को open करने के बाद आपकी सारी email id automatically यहां पर शो हो जाएंगी, अब आपको जिस भी email id से login करना है उसको चुनें और उसके बाद Get Started पर क्लिक करें।

5.अपनी भाषा चुनें

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए

Get started पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प दिखाई देगा । इस app में आपको हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को चुनने का विकल्प उपलब्ध है, अब अगर आपको हिन्दी अच्छे आती है तो आप हिन्दी भाषा पर क्लिक करें और अगर आपको अंग्रेजी अच्छे से आती है तो आप अंग्रेजी भाषा को चुनें।

6.Invitation code डालें

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास इस App की Invitation Code है तो फिर वह Code आपको यहाँ पर लिखना होगा उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना होगा और अगर आपके पास Invitation Code/referral code नहीं है तो आप YouTube पर जाकर इसको प्राप्त करने का प्रोसेस जान सकते हैं।

7. Task Mate का इंटरफेस देखिए

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए

जब आप इस App में ओपन हो जायेंगे तो फिर आपके सामने विकल्प शो हो जायेंगे. जो ऊपर बाईं तरफ में Sitting Tasks विकल्प शो हो रहा है. इसका मतलब है कि आप घर में बैठ कर भी इन सभी surveys को पूरा कर सकते हैं. और जो ऊपर दाईं ओर में Field Tasks का विकल्प शो हो रहा है उसका मतलब है कि आपको इन सभी surveys को घर से बहार जा कर पूरा करना होगा.

8. Start Earning पर क्लिक करें

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए

अब आप जो भी survey या task करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस survey पर क्लिक करना होगा । उसके बाद आपको Start Earning पर क्लिक करना होगा।

9.Task का जवाब दें

Task Mate app से पैसे कैसे कमाए

जब आप Start Earning पर क्लिक करेंगे तो फिर आपको उस सवाल का जवाब देना होगा. अगर आपको उस सवाल का जवाब पता होगा तो फिर आप उस सवाल का जवाब लिख सकते हैं. अगर नहीं, तो फिर आप Skip पर भी क्लिक कर सकते है ताकि इस सवाल के बदले में आपको नया Task मिल जाये.

10. Cash Out पर क्लिक करें

WhatsApp Image 2022 05 22 at 3.10.55 AM

Cash Out आप तभी ले सकते है जब आपके account में कम से कम $10 जमा हो गये हो. इसके साथ-साथ यह $10 Approved होने चाहिए तभी आप इन पैसों को अपने बैंक Account में transfer करके निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़े

महत्वपूर्ण लेख: अभी भारत में इसको beta version में launch किया गया है. यानी कि, इस App को अभी भारत में वह लोग चला सकते है जिनके पास इसका Invitation Code होगा.

8 thoughts on “Task Mate app से पैसे कैसे कमाए जानिए हिन्दी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया की वापसी? आपकी साँसे थम जाएंगी! ये है आपके PAN CARD की एक्सपायरी डेट, कहीं छूट तो नहीं गई? यकीन नहीं मानोगे! ये 9 जगहें हैं UP में जो ताजमहल को भी फीका कर देंगी! मेरठ: इतिहास, धर्म और खूबसूरती का संगम! घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन जगहें रोज आंवला खाने के 10 धांसू फायदे जो आपको कर देंगे हेल्दी और फिट! Anjali Arora to play Maa Sita: रामायण फिल्म में सीता का रोल निभाएंगी अंजली अरोड़ा, तैयारियों में लगी?