vayusena

भारतीय वायुसेना में अधिकारी बनने के ये हैं 4 रास्ते

भारतीय वायुसेना, देश की सेनाओं का एक अभिन्न हिस्सा है और दुनिया की टॉप 5 सबसे शक्तिशाली सेनाओं में शामिल है।वायुसेना अधिकारी बनना निश्चित तौर पर अपने आप में एक गौरव और सम्मान की बात है।

आज हम आपको उन 4 तरीकों के बारे में बता रहे हैं जो आपको एक भारतीय वायुसेना ऑफिसर बनने में मदद करने वाले हैं।

1)CDSE

परीक्षाकंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDSE) की परीक्षा साल में दो नवंबर और अगस्त में आयोजित होती है। इस परीक्षा में सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए बेस्ट ऑफिसर्स का सेलेक्शन होता है।

2)NCC

नेशनल कैडेट कोर (NCC) के जरिए महिला और पुरुषों दोनों को परमानेंट कमीशन मिलता है। जून और दिसंबर में आईएएफ की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी होता है।

11 1

स्पेशल एंट्री

एनसीसी में जिनके पास एयरविंग सीनियर डिविजन C सर्टिफिकेट होता है वो फ्लाइंग ब्रांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3)AFCAT

एफकैट यानी Air Force Common Admission Test के तहत फ्लाइंग ब्रांच में कमीशन हासिल किया जा सकता है। इसके लिए भी जून और दिसंबर में आईएएफ की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होता है।

4)NDA

नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) का एग्जाम यूपीएससी की तरफ से साल में दो बार होता है। 12वीं के बाद आप इस परीक्षा में बैठने योग्य हो जाते हैं।

ट्रेनिंग

NDA में सेलेक्शन के बाद 3 साल तक पुणे स्थित खड़कवासला में ट्रेनिंग होती है और फिर हैदराबाद के डुंडीगल में 1 साल की ट्रेनिंग दी जाती है।

ये भी पढ़े

मेरठ, उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव पांची में जन्मे और पले-बढ़े रोहित सैनी पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन उनका असली जुनून लोगों तक जानकारी पहुँचाना है। वो मानते हैं कि सीखना तभी आसान और असरदार होता है जब जानकारी अपनी ही भाषा में मिले। इसी सोच के साथ उन्होंने यह खास प्लेटफॉर्म बनाया, जहाँ जटिल से जटिल विषयों को आसान और साफ़ भाषा में समझाया जाता है—वो भी हिंदी में, ताकि हर कोई बिना किसी रुकावट के सीख सके।

5 comments

comments user
Vibhav Sharma

Helpful 🙏

comments user
Kartikey

Very needy Post 👍

comments user
Saurabh

Bhut sahi

comments user
Ayush Goel

this information is very helpful for me 🙏🙏🙏🙏

comments user
Ayush Goel

shi khel gyee 👍👍👍

Post Comment

You May Have Missed