भारतीय वायुसेना, देश की सेनाओं का एक अभिन्न हिस्सा है और दुनिया की टॉप 5 सबसे शक्तिशाली सेनाओं में शामिल है।वायुसेना अधिकारी बनना निश्चित तौर पर अपने आप में एक गौरव और सम्मान की बात है।
आज हम आपको उन 4 तरीकों के बारे में बता रहे हैं जो आपको एक भारतीय वायुसेना ऑफिसर बनने में मदद करने वाले हैं।
1)CDSE
परीक्षाकंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDSE) की परीक्षा साल में दो नवंबर और अगस्त में आयोजित होती है। इस परीक्षा में सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए बेस्ट ऑफिसर्स का सेलेक्शन होता है।
2)NCC
नेशनल कैडेट कोर (NCC) के जरिए महिला और पुरुषों दोनों को परमानेंट कमीशन मिलता है। जून और दिसंबर में आईएएफ की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी होता है।
स्पेशल एंट्री
एनसीसी में जिनके पास एयरविंग सीनियर डिविजन C सर्टिफिकेट होता है वो फ्लाइंग ब्रांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3)AFCAT
एफकैट यानी Air Force Common Admission Test के तहत फ्लाइंग ब्रांच में कमीशन हासिल किया जा सकता है। इसके लिए भी जून और दिसंबर में आईएएफ की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होता है।
4)NDA
नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) का एग्जाम यूपीएससी की तरफ से साल में दो बार होता है। 12वीं के बाद आप इस परीक्षा में बैठने योग्य हो जाते हैं।
ट्रेनिंग
NDA में सेलेक्शन के बाद 3 साल तक पुणे स्थित खड़कवासला में ट्रेनिंग होती है और फिर हैदराबाद के डुंडीगल में 1 साल की ट्रेनिंग दी जाती है।
ये भी पढ़े
- भोजन के साथ कच्चा प्याज खाने के फायदे?
- इंडिया का सबसे बड़ा ठग जिसने ताजमहल, लाल किला, राष्ट्रपति भवन तक को बेच दिया था।
- आखिर 26 January को ही क्यों लागू हुआ था भारतीय संविधान?
- SEO क्या है और कैसे करते हैं?
- आखिर किस वजह से NASA का स्पेस शटल आजतक चांद पर नहीं पहुंच पाया?
- Elon Musk ने लिया RUSSIA से पंगा
- अगर आपका Gmail पर अकाउंट है, तो आपको ये tips जरूर जाननी चाहिए
- बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI Payment, RBI ने लॉन्च की RBI UPI 123Pay सुविधा
Helpful 🙏
Very needy Post 👍
Bhut sahi
this information is very helpful for me 🙏🙏🙏🙏
shi khel gyee 👍👍👍