rbi 123pay

बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI Payment, RBI ने लॉन्च की RBI UPI 123Pay सुविधा

इस सिस्टम के जरिए अब फिचर फोन वाले उपभोक्ता भी पेमेंट कर सकेंगे। हाल ही में आरबीआई ने एक ऐसा UPI पेमेंट सिस्टम लांच किया है जिससे अब आप बिना इन्टरनेट के भी पेमेंट कर पाएंगे।

इस सिस्टम के जरिए अब फिचर फोन वाले उपभोक्ता भी पेमेंट कर सकेंगे यानि जिन उपभोक्ताओं के पास ऐसे फोन है जिसमें इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है (keypad), अब वो भी इस नए UPI सिस्टम की मदद से आसानी से पेमेंट कर पाएंगे।

इसके अलावा आप इस सर्विस की सहायता से बिल पेमेंट, फास्ट टैग रिचार्ज आदि चीजों को भी कर सकेंगे।
आरबीआई ने इस नए पेमेंट सिस्टम को RBI UPI 123Pay नाम दिया है।

यूटीआई 123 पे लान्च होने से भारत के 40 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा,जो कि फीचर्स फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।वे सभी लोग अब आसानी से पैसों का लेन-देन कर सकेंगे।

कैसे करें रजिस्टर?

RBI UPI 123Pay Payment का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड से फीचर फोन को लिंक करना होगा। फिर उसके बाद एक पिन सेट करना होगा।

इस्तेमाल करने का तरीका

डेबिट कार्ड और पिन बनाने के बाद पेमेंट करने के लिए यूजर को IVR नंबर 08045163666 पर कॉल करना होगा और फिर बताई जा रही सेवाओं में से किसी एक को चुनना होगा।

RBI UPI 123Pay

पैसा भेजने के लिए क्या करें?

अगर आपको किसी को पैसे भेजना है तो इन स्टेप्स को फोलो करें।
1) अपने फोन में 08045163666 नंबर डायर करें

2) अपनी पसंदीदा भाषा चुनें

3) पैसा भेजने के लिए 1 नंबर वाला बटन दबाएं

4)UPI के साथ जोड़ें गए बैंक का चयन करें

5)विवरण की पुष्टि करने के लिए ‘1’ बटन को फिरसे दबायें

6)अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए ‘1’ दबायें

7)अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें

8) details कन्फर्म करें

9) आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं दर्ज करे

10)अपना यूपीआई पिन दर्ज करें और पैसा ट्रांसफर को अधिकृत करें।

बिल का भी कर सकते हैं भुगतान

यूपीआई 123पे से आप अपने जरूरी बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं। आप वाहनों के फास्ट टैग, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल इत्यादि का भी भुगतान कर सकते हैं।

अकाउंट बैलेंस कर सकेंगे चेक

यूजर्स अपने अकाउंट में बैलेंस भी चेक कर पाएंगे। यहां तक की ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने से लेकर यूपीआई पिन सेट करने और बदल भी सकते हैं।

समस्या का होगा समाधान

अगर आपको पेमेंट करने या कोई जानकारी चाहिए तो आरबीआई ने उसके लिए भी 24×7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसका नाम डिजीसाथी
है।

हेल्पलाइन नंबर

यूजर्स डिजिटल भुगतान और शिकायतों से जुड़े सवालों के लिए www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या अपने फोन से 14431 और 18008913333 पर कॉल कर सकते हैं।

सुविधा का उठाएं लाभ

फीचर फोन वाले यूजर्स आरबीआई की ओर से जारी की गई इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे आपको पैसों के लेन-देन और अन्य कामों में आसानी होगी।

ये भी पढ़े

मेरठ, उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव पांची में जन्मे और पले-बढ़े रोहित सैनी पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन उनका असली जुनून लोगों तक जानकारी पहुँचाना है। वो मानते हैं कि सीखना तभी आसान और असरदार होता है जब जानकारी अपनी ही भाषा में मिले। इसी सोच के साथ उन्होंने यह खास प्लेटफॉर्म बनाया, जहाँ जटिल से जटिल विषयों को आसान और साफ़ भाषा में समझाया जाता है—वो भी हिंदी में, ताकि हर कोई बिना किसी रुकावट के सीख सके।

5 comments

comments user
Kartik Goel

Nice post

comments user
Vibhav Sharma

Good one

comments user
Joshi Kumar

Useful information

comments user
Ayush Goel

Fabulous blog😍😍

comments user
Ayush Goel

Too good information ☺️ bina UPI ke bhi payment krskte mujhe aaj pta lga 👍👍👍

Post Comment

You May Have Missed